Mob Lynching: हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने मीट लेकर जा रहे मुस्लिम युवकों को पीटा, ट्रक को भी लगा दी आग; 3 आरोपी गिरफ्तार

Edited By Pooja Gill,Updated: 27 May, 2025 11:50 AM

mob lynching people from hindu organisations beat

यूपी न्यूज: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने कदीम, अली और अरबाज सहित चार मुस्लिम युवकों की बेरहमी से पिटाई कर दी। उनका आरोप था कि युवक अपनी गाड़ी से प्रतिबंधित मीट लेकर जा रहे थे...

यूपी न्यूज: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने कदीम, अली और अरबाज सहित चार मुस्लिम युवकों की बेरहमी से पिटाई कर दी। उनका आरोप था कि युवक अपनी गाड़ी से प्रतिबंधित मीट लेकर जा रहे थे। उन्होंने युवकों को बुरी तरह पीटा और उनके ट्रक को आग भी लगा दी। इस मामले के बाद पुलिस एक्शन मोड पर है। पुलिस ने दर्जन भर से अधिक लोगों के खिलाफ सख्त धाराओं में FIR दर्ज की और तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। 

जानिए पूरा मामला 
बता दें कि यह मामला अलीगढ़ के अलहदादपुर का है। यहां पर 25 मई को खुद को गौरक्षक बताने वाले हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने कदीम, अली और अरबाज सहित चार युवकों को बेरहमी से पीटा था। पुलिस को सूचना मिली तो पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने देखा कि आक्रोशित भीड़ ने चार युवकों को घेर रखा है, जिनमें गंभीर रूप से घायल 3 युवक एक प्लॉट की दीवार से टेक लगाए बैठे थे और चौथा पीआरवी गाड़ी के पास पड़ा है। लहूलुहान हालत में दीवार से सटे युवकों को भीड़ ने घेर रखा था, वहीं पीआरवी के सिपाही किसी तरह घायल युवक की रक्षा कर रहे थे। अगल पुलिस समय पर नहीं पहुंचती तो उन लोगों की जान तक जा सकती थी। 

पुलिस ने किया खुलासा 
हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोगों का आरोप था कि युवक अपनी गाड़ी से प्रतिबंधित मीट लेकर जा रहे थे। पुलिस ने इस मामले की जांच कर खुलासा किया कि युवक मीट व्यापारी थे और उनके पास वैध लाइसेंस भी था। वे अल-तबारक मीट फैक्ट्री से मीट ला रहे थे। उनके पास से फैक्ट्री की रसीद भी मिली है। जांच में यह भी पता चला है कि मीट व्यापारियों पर हमला अचानक नहीं हुआ था। इस हमले की पहले से साजिश रची जा रही थी। 50 हज़ार रुपये वसूली के लिए मीट ले जा रही गाड़ी पर हमला किया गया था और उनका पीछा किया जा रहा था। 

आरोपी गिरफ्तार 
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले में तीन नामजद आरोपी विजय गुप्ता, विजय बजरंगी और लवकुश को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने दर्जन भर से अधिक लोगों के खिलाफ सख्त धाराओं में FIR दर्ज की। इन पर हत्या का प्रयास, डकैती, वसूली जैसी गंभीर धाराओं में एफआईआर कराई गई है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!