सड़क हादसे में बाइक सवार मां, बेटी सहित 3 की मौत, दो गंभीर घायल; बाइक में टक्कर मारने के बाद ट्रक में जा घुसी कार

Edited By Mamta Yadav,Updated: 18 May, 2025 11:32 PM

3 killed including mother and daughter riding a bike in a road accident

कुरावली थाना क्षेत्र में रविवार की दोपहर नेशनल हाइवे पर सराय लतीफ के पास बाइक सवारों को रौंदने के बाद वैगनआर कार खडे़ ट्रक में पीछे से जा टकराई। हादसे मे वैगनआर चालक व बाइक सवार मां बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घायल बाइक सवार पिता पुत्र को...

Mainpuri News, (अफाक अली खान): कुरावली थाना क्षेत्र में रविवार की दोपहर नेशनल हाइवे पर सराय लतीफ के पास बाइक सवारों को रौंदने के बाद वैगनआर कार खडे़ ट्रक में पीछे से जा टकराई। हादसे मे वैगनआर चालक व बाइक सवार मां बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घायल बाइक सवार पिता पुत्र को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाए हैं। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लिया है।
PunjabKesari
बता दें कि नेशनल हाइवे पर रविवार की दोपहर वैगनआर कार ने सामने से आ रहे बाइक सवारों को चपेट में ले लिया। इसके बाद अनियंत्रित हुई वैगनआर सड़क किनारे खडे़ ट्रक में पीछे से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैगनआर चला रहे 45 वर्षीय मटरु दयाल निवासी खनवा शंकरपुर थाना पाली जनपद हरदोई की मौके पर ही मौत हो गई।
PunjabKesari
युवक व बच्चा गंभीर रूप से घायल
हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। लोगों ने जब बाइक सवारों के पास जाकर देखा तो दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। बाइक चला रहे युवक व बच्चा गंभीर रूप से घायल था। सभी को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। वहां चिकित्सकों ने 50 वर्षीय सोना निवासी नगला घनी थाना कुरावली, पुत्री मीना निवासी गांव मानिकपुर हाथरस को मृत घोषित कर दिया। घायल केसर निवासी मानिकपुर व एक वर्षीय पुत्र का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मौके पर पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कराया। वहीं मार्ग का आवागमन सुचारू कराया।
PunjabKesari
पत्नी के साथ सास को घर छोड़ने आ रहा था केसर
गांव सराय लतीफ के पास हुए हादसे में गंभीर रूप से घायल मानिकपुर हाथरस निवासी केसर ने बताया कि सास सोना कुछ महीने पहले उनके एक वर्षीय पुत्र की देखरेख करने के लिए घर आई थी। रविवार को वह पत्नी मीना और एक वर्षीय पुत्र के साथ बाइक से सास को घर नगला घनी कुरावली छोड़ने जा रहे थे। तभी सराय लतीफ के पास वैगनआर की चपेट में आकर उनकी पत्नी और सास की मौत हो गई।

मां की छाती से लिपटे मासूम की बच गई जान
कहते हैं कि मां तो आखिर मां होती है। रविवार की दोपहर कस्बा कुरावली में हुए हादसे में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। एक वर्षीय पुत्र को गोद में लिए मीना जब हादसे का शिकार हुई तो उन्होंने पुत्र को सीने से चिपका लिया। बाइक से गिरने के दौरान बच्चे को चोटिल होने से बचाने का आखिरी दम तक प्रयास किया। मां का ये आखिरी प्रयास काम कर गया। मीना तो इस दुनिया से हमेशा के लिए चली गई। मगर अपने मासूम बेटे को नया जीवन दे गई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!