प्रेम की इंतिहा या वहशीपन? 'ना' बर्दाश्त नहीं हुई, 20 साल छोटे आशिक ने 65 साल की प्रेमिका को बना डाला लाश!

Edited By Anil Kapoor,Updated: 28 May, 2025 06:42 AM

the lover killed the old woman when she refused to have physical with him

Kaushambi News: कौशांबी जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र में कथित रूप से 65 वर्षीय एक वृद्ध महिला के शारीरिक संबंध बनाने से मना करने पर उसकी गला घोंटकर हत्या करने वाले एक आरोपी व्यक्ति को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी.....

Kaushambi News: कौशांबी जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र में कथित रूप से 65 वर्षीय एक वृद्ध महिला के शारीरिक संबंध बनाने से मना करने पर उसकी गला घोंटकर हत्या करने वाले एक आरोपी व्यक्ति को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

65 वर्षीय महिला की संदिग्ध हालात में मौत, कपड़े से गला घोंटने के मिले सबूत
पुलिस ने बताया कि सराय अकिल थाना क्षेत्र के बरई गांव में सवारी देवी (65) अपने घर में 25 मई को मृत मिली थी तथा उसका गला कपड़े से कसा हुआ था और उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे। इस घटना का अनावरण करने के लिए गठित टीम ने ‘मोबाइल सर्विलांस' की मदद एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर सवारी देवी के गांव के ही दिनेश कुमार सेन (45) को मंगलवार को बसुहार मोड़ के पास से गिरफ्तार किया।

पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस से आरोपी को किया गिरफ्तार, गांव का ही निकला कातिल
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी दिनेश कुमार ने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि सवारी देवी की कोई संतान नहीं थी और उसके पति ने शादी के 6-7 साल बाद ही उसे छोड़ दिया था। पुलिस के अनुसार सवारी देवी अपने ससुराल में ही एक मकान में अकेली रहती थी। आरोपी सवारी देवी को दूध और जरूरत के अन्य सामान उपलब्ध कराता था। धीरे-धीरे उनके बीच में प्रेम संबंध हो गया और शारीरिक संबंध भी बनने लगे।

धीरे-धीरे बढ़ी नजदीकियां, अकेली महिला से बना प्रेम संबंध
आरोपी ने पुलिस को बताया कि सवारी देवी से रात में मोबाइल पर उसकी बात भी होती रहती थी और कभी-कभी वह रात में उसके घर चला जाता था। गत 23 मई की रात लगभग 10 बजे सवारी देवी से मोबाइल पर बात करने के बाद वह उसके घर चला गया । दिनेश ने सवारी देवी से शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा लेकिन उसने (महिला ने) तबीयत खराब होने की बात करते हुए मना कर दिया।

संबंध बनाने से इनकार पर हत्या, पकड़े जाने के डर से मोबाइल भी फेंका
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे लगा कि महिला बहाना बना रही है। उसने सवारी देवी के साथ जोर-जबरदस्ती करने की कोशिश की तो उसने उसे धक्का दे दिया। इसी बात पर क्रोध में आकर उसने सवारी देवी का गला कपड़े से बांधकर उसकी हत्या कर दी और पकड़े जाने के भय से वह उसका (सवारी देवी का) मोबाइल लेकर चला गया । उसने सवारी देवी का मोबाइल को अपने घर के पास नाली में फेंक दिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने सवारी देवी का मोबाइल बरामद कर लिया। विधिक कार्रवाई के पश्चात आरोपी दिनेश को न्यायालय में पेश किया गया। अदालत ने उसे जेल भेज दिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!