भाई-भाभी ने युवक को लाठी-डंडे से पीटकर उतारा मौत के घाट, इतनी सी बात को लेकर हुआ था विवाद

Edited By Pooja Gill,Updated: 25 May, 2025 01:04 PM

brother and sister in law beat the young man to death

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से एक रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक भाई ही दूसरे भाई का दुशमन बन गया। दोनों भाईयों में मामूली सी बात को लेकर झगड़ा हुआ

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से एक रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक भाई ही दूसरे भाई का दुशमन बन गया। दोनों भाईयों में मामूली सी बात को लेकर झगड़ा हुआ, जिसके बाद भाई-भाभी ने लाठी-डंडों से पीटकर छोटे भाई की हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस को जानकारी दी गई। 

इस बात को लेकर हुआ था विवाद 
बता दें कि ये पूरा मामला थाना क्षेत्र के बेलदहा गांव का है। यहां पर दो भाई राजेंद्र और विंध्याचल (35) अगल-बगल रहते हैं। दोनों भाईयों के बीच जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। इसी के चलते दोनों में छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा होता रहता था। विंध्याचल के बेटे ने राजेंद्र के घर में लगे फूल के पौधे पर पेशाब कर दिया। इस बात को लेकर राजेंद्र के परिजनों और विंध्याचल के बीच झगड़ा हो गया। 

मारपीट से हुई मौत 
इस बात पर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट पर पहुंच गई। आरोप है कि विवाद के बीच ही राजेंद्र, उसकी पत्नी मालती और बेटी पुष्पा ने लाठी-डंडा लेकर विंध्याचल पर हमला कर दिया। उन्होंने जमकर उसकी पिटाई की। इससे विंध्याचल लहूलुहान हो गया। बचाव में आए पिता श्रीराम को भी धक्का दिया गया। पिता और अन्य लोगों ने किसी तरह विंध्याचल को छुड़ाया और चोपन सीएचसी में भर्ती कराया। लेकिन, हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। यहां पर उसकी मौत हो गई। 

आरोपी बेटे को सजा मिलनी चाहिए: मृतक के पिता
इस घटना के बाद परिजन बेहद दुखी है। पिता का कहना है कि दोनों बेटे को बीच जमीन को लेकर मामूली विवाद था, लेकिन ऐसी कोई बात नहीं थी कि बड़ा बेटा छोटे बेटे की हत्या कर दें। बड़े बेटे ने जघन्य अपराध किया है। उसे वैसी ही सजा मिलनी चाहिए, जैसा उसने अपने भाई के साथ किया है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक के भाई राजेंद्र उर्फ अशोक, भाभी मालती देवी और उसकी बेटी पुष्पा को गिरफ्तार कर लिया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

105/6

12.5

Chennai Super Kings

230/5

20.0

Gujarat Titans need 126 runs to win from 7.1 overs

RR 8.40
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!