UP में कोरोना का कन्फ्यूजन! बुजुर्ग पहले पॉजिटिव, फिर 2 बार नेगेटिव... अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग

Edited By Anil Kapoor,Updated: 28 May, 2025 10:13 AM

confusion about corona in up elderly man tested positive first then negative

Lucknwo News: संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SGPGI) में भर्ती एक बुजुर्ग मरीज की हालत में सुधार के बाद अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। बुजुर्ग मरीज को 18 मई को धार्मिक यात्रा से लौटने के कुछ दिन बाद तबीयत बिगड़ने पर...

Lucknwo News: संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SGPGI) में भर्ती एक बुजुर्ग मरीज की हालत में सुधार के बाद अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। बुजुर्ग मरीज को 18 मई को धार्मिक यात्रा से लौटने के कुछ दिन बाद तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुरुआत में उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, लेकिन बाद की दो जांचों में रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई।

कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट ने बढ़ाई चिंता
परिजनों के अनुसार, बुजुर्ग व्यक्ति एक धार्मिक यात्रा से लौटने के बाद अचानक बीमार हो गए। उन्हें तेज बुखार और कमजोरी की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें SGPGI में भर्ती कराया गया। जांच में पहली रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से परिवार और डॉक्टरों में चिंता फैल गई। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने और 2 बार जांच कराई, जिसमें रिपोर्ट नेगेटिव निकली। इस स्थिति ने असमंजस की स्थिति पैदा कर दी, लेकिन एहतियातन मरीज को कुछ दिनों तक निगरानी में रखा गया। अस्पताल प्रशासन ने अन्य जरूरी मेडिकल जांचें भी करवाईं।

मरीज पूरी तरह ठीक, अस्पताल से छुट्टी
मरीज की तबीयत में लगातार सुधार होने लगा। डॉक्टरों ने बताया कि अब उनकी हालत बिल्कुल स्थिर है और वे किसी भी खतरे में नहीं हैं। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने उन्हें छुट्टी दे दी। परिजनों ने SGPGI के डॉक्टरों और स्टाफ का धन्यवाद करते हुए कहा कि समय पर इलाज और देखभाल की वजह से ही मरीज अब पूरी तरह ठीक हैं।

फिरोजाबाद के कोरोना मरीज की आगरा में मौत
इस बीच, फिरोजाबाद के एक कोरोना संक्रमित मरीज की आगरा में इलाज के दौरान मौत हो गई है। इस घटना के बाद से स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गया है। स्वास्थ्य विभाग ने अपील की है कि जो भी लोग धार्मिक यात्राओं या भीड़-भाड़ वाले इलाकों से लौटे हैं, वे अगर किसी तरह की सांस लेने में दिक्कत, बुखार या थकान महसूस करें, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

यूपी में अब तक 30 कोरोना केस
राज्य में अब तक 30 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। सरकार ने कोरोना को लेकर सतर्कता बरतने और सार्वजनिक स्थानों पर सावधानी रखने की सलाह दी है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!