लखनऊ में दबंगों की हैवानियत: युवक की बाइक को कार से 1 KM तक घसीटा, घटना का वीडियो देख हर कोई कांप उठा

Edited By Anil Kapoor,Updated: 28 May, 2025 10:57 AM

a youth was attacked with intent to kill then his bike was dragged for 1 km

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां कुछ दबंगों ने एक युवक पर हमला करने के बाद उसकी बाइक को अपनी कार में फंसाकर करीब एक किलोमीटर तक सड़क पर घसीटा। ये खौफनाक वारदात कैमरे में रिकॉर्ड हो गई,...

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां कुछ दबंगों ने एक युवक पर हमला करने के बाद उसकी बाइक को अपनी कार में फंसाकर करीब एक किलोमीटर तक सड़क पर घसीटा। ये खौफनाक वारदात कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना रविवार देर रात की है। पीड़ित युवक का नाम अचित है, जो मड़ियांव इलाके का रहने वाला है। वह किसी काम से अपने रिश्तेदार के घर जा रहा था। जब वह पुलिस मुख्यालय के पास पहुंचा, तो एक तेज रफ्तार कार ने पहले उसे ओवरटेक किया और फिर आगे जाकर रुक गई। जैसे ही अचित कार के पास पहुंचा, उसमें सवार कुछ युवकों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। अचित ने तुरंत 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो आरोपी वहां से फरार हो गए।

शिकायत वापस लेने का दबाव, फिर हमला
घटना यहीं नहीं रुकी। जब अचित पुलिस को सूचना देकर घर लौटने लगा, तो वही कार दोबारा उसके पास आई और आरोपियों ने उस पर शिकायत वापस लेने का दबाव डाला। जब अचित ने दोबारा पुलिस को कॉल करने की कोशिश की, तो दबंगों ने उस पर कार चढ़ाने की कोशिश की। अचित किसी तरह वहां से जान बचाकर भागा, लेकिन उसकी बाइक कार में फंस गई। फिर आरोपियों ने बाइक को कार में फंसाकर करीब 1 किलोमीटर तक घसीटा, जिससे बाइक से चिंगारियां निकलती रहीं।ये सब कुछ कैमरे में रिकॉर्ड हो गया।

वीडियो बना सबूत, पुलिस कर रही जांच
अचित ने पूरी घटना का वीडियो खुद रिकॉर्ड किया और पुलिस को सौंप दिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बाइक कार के नीचे फंसी है और सड़क पर घिसटती जा रही है। घटना के बाद आरोपी कार को एक बैंक के बाहर छोड़कर फरार हो गए। सुशांत गोल्फ सिटी थाना पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश में टीमें जुटी हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!