Edited By Anil Kapoor,Updated: 28 May, 2025 01:51 PM

Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक खड़ी कार के अंदर संदिग्ध हालत में शव मिलने से हड़कंप मच गया। यह घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के शंकर नगर इलाके की है। जैसे ही कार मालिक अपनी गाड़ी लेने पहुंचा, वह चौंक गया क्योंकि कार के अंदर एक व्यक्ति का...
Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक खड़ी कार के अंदर संदिग्ध हालत में शव मिलने से हड़कंप मच गया। यह घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के शंकर नगर इलाके की है। जैसे ही कार मालिक अपनी गाड़ी लेने पहुंचा, वह चौंक गया क्योंकि कार के अंदर एक व्यक्ति का शव पड़ा था।
क्या है पूरा मामला?
शंकर नगर इलाके में एक पार्किंग में काफी समय से एक कार खड़ी थी। जब कार मालिक वहां पहुंचा और गाड़ी का दरवाजा खोला, तो उसके होश उड़ गए क्योंकि अंदर एक शव पड़ा हुआ था। उसने तुरंत शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
कार मालिक ने क्या बताया?
कार मालिक ने बताया कि दो दिन पहले उसका एक दोस्त गाड़ी पार्क करके गया था। उसने गाड़ी को लॉक करके चाबी कार मालिक को दे दी थी। कार मालिक का कहना है कि उसे नहीं पता कि कार के अंदर शव कैसे पहुंचा। उसने गाड़ी का इस्तेमाल नहीं किया था, इसलिए इस बात की जानकारी उसे बिल्कुल नहीं थी।
पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची
सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस के साथ-साथ फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जरूरी सबूत इकट्ठा किए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
ASP का बयान
एएसपी बांदा शिवराज ने बताया कि शव में किसी गहरी चोट का निशान नहीं मिला है। गाड़ी मालिक से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कार का एक लॉक टूटा हुआ था, जिससे कोई भी व्यक्ति कार के अंदर जा सकता था। पुलिस इस मामले को आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल से देख रही है।
मामले में जांच जारी
पुलिस आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मृतक कौन था, वह कार में कैसे आया, और यह हादसा है या साजिश। फोरेंसिक रिपोर्ट और पोस्टमार्टम के बाद मौत की असली वजह सामने आ सकेगी।