Edited By Pooja Gill,Updated: 24 May, 2025 03:59 PM

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन दोनों आरोपियों ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ टिप्पणी की थी। एक ने जिंदाबाद लिखकर पोस्ट डाली थी तो दूसरे ने हाथ में धारदार हथियार लेकर नेताओं की जुबान काटने की धमकी दी थी...
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन दोनों आरोपियों ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ टिप्पणी की थी। एक ने जिंदाबाद लिखकर पोस्ट डाली थी तो दूसरे ने हाथ में धारदार हथियार लेकर नेताओं की जुबान काटने की धमकी दी थी। इस पोस्ट के बाद दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उन पर कार्रवाई की।
माहौल बिगाड़ने के लिए डाली पोस्ट
जानकारी के मुताबिक, बरेली के बिथरी चैनपुर थाना पुलिस ने इरफन और जावेद नाम के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों युवक अलग-अलग गांव के है। पुलिस ने धमकी भरे पोस्ट के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दोनों आरोपियों का वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों हाथ जोड़े दिखाई दे रहे हैं। एक आरोपी लंगड़ाकर चलते दिखाई दे रहा है। दोनों भारत माता के जयकारे लगा रहे हैं। फिर पाकिस्तान मुर्दाबाद बोलते हैं। उन्होंने अपनी गलती मानी है और कहा कि भूल से ऐसी पोस्ट डाली है। वहीं, पुलिस का कहना है कि दोनों ने माहौल बिगाड़ने के लिए ऐसी पोस्ट डाली थी।