गर्लफ्रेंड के लिए 3 दोस्त बने लुटेरे, 3 घंटे में 6 लूट की घटनाओं को दिया अंजाम… पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

Edited By Mamta Yadav,Updated: 25 May, 2025 08:01 PM

3 friends became robbers for their girlfriend committed 6 robbery

दिल्ली के तीन दोस्तों ने अपनी अपनी गर्लफ्रेंड और अपने महंगे खर्चो को लेकर यूपी के मुजफ्फरनगर जनपद और उत्तराखंड के हरिद्वार में शनिवार को मात्र तीन घंटो में 6 लूट की घटनाओं को अंजाम देकर सनसनी फैला दी थी। जिसके बाद वैगनआर कार सवार ये लुटेरे देर रात...

Muzaffarnagar news, (अमित कुमार): दिल्ली के तीन दोस्तों ने अपनी अपनी गर्लफ्रेंड और अपने महंगे खर्चो को लेकर यूपी के मुजफ्फरनगर जनपद और उत्तराखंड के हरिद्वार में शनिवार को मात्र तीन घंटो में 6 लूट की घटनाओं को अंजाम देकर सनसनी फैला दी थी। जिसके बाद वैगनआर कार सवार ये लुटेरे देर रात अन्य घटनाओं को अंजाम देने के लिए शामली जनपद में जाने की फिराक में थे। जिसकी सूचना मुखबिर द्वारा मुजफ्फरनगर जनपद के मंसूरपुर थाना पुलिस को मिली थी। जिसपर पुलिस द्वारा दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे 58 पर चेकिंग अभियान चलाया गया था। इसी दौरान देर रात वैगनआर कार सवार इन बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई फायरिंग में ये तीनों बदमाश राजेश, अभि कुमार और साहिल निवासी दिल्ली जहां पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए तो वहीं पुलिस ने इन तीनों बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करते हुए मौके से एक चोरी की वैगनआर कार, दो तमंचे, एक मस्कट कुछ कारतूस और लूट का माल भी इसके पास से बरामद किया है।

बदमाशो का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी पुलिस
बता दें कि इन बदमाशों द्वारा कल दी गई लूट की घटनाओं के दौरान एक दुकान में भी ये लुटेरे लूट करने की नीयत से घुसे थे लेकिन दुकानदार की मुस्तैदी के चलते इन्हें वहां से भागना पड़ा था। इस दौरान ये लुटेरे दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गए थे। जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। आलाधिकारियों की माने तो इन लुटेरों में राजेश ओयो होटल में काम करता है तो अभि कुमार ड्राइविंग और परचून की दुकान चलाता है। बात अगर तीसरे बदमाश साहिल की करें तो वह जोमैटो में डिलीवर बाय है। बताया जा रहा है कि ये तीनों दोस्त अपनी गर्लफ्रेंड और अपने महंगे खर्चों को लेकर लूट की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। जिसके चलते अब मुजफ्फरनगर पुलिस इन तीनों बदमाशो का आपराधिक इतिहास भी खंगालने में जुट गई है।

जानिए क्या कहते हैं एसएसपी
मुजफ्फरनगर एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि कल मुजफ्फरनगर में ताबड़तोड़ कुछ घटनाएं हुई जोकि बहुत छोटी लूट भी थी और लड़कियों के पर्स थे, मोबाइल थे ईवन हमारे यहां से लेकर कैसे के बाद रुड़की में मंगलौर जोकि हरिद्वार ओर उत्तराखंड में पड़ता है उसमें भी घटनाएं की गई लगातार 5:00 से घटनाक्रम शुरू होता है। मंसूरपुर से छप्पर फिर पुरकाजी में इन्होंने विभिन्न प्रकार की घटनाएं की सोने की चैन लूटी, पर्स लूट, मोबाइल छीना, पैसे छीने इस प्रकार से विभिन्न प्रकार घटनाएं दो-तीन घंटे में स्पैम में किया लेकिन जब पुलिस को सूचना मिलती है तो हमारे अधिकारी एसपी सिटी से लेकर के सीओ सदर सीओ खतौली इंस्पेक्टर मंसूरपुर, छापर, पुरकाजी पूरी एसओजी की टीम इस पर लगाई जाती है। पूरी टेक्निकल की टीम हमारी लगाई जाती है इस पर तीन बदमाशों को विभिन्न प्रकार के फुटेज चेक करने के बाद तमाम कैमरे जो आजकल ऑपरेशन ट्रेनेट की तरह लगे हैं उसका उपयोग किया गया है और कम से कम 60 से 70 कैमरे देखे गए और इनमें फिर पहचान हमने किया। पहचान करने के बाद एक बात और बता दूं यह लोग शामली में लूट करने के लिए जा रहे थे इसी दौरान इनको इंटर्नशिफ्ट करके पुलिस टीम ने इंटरशिफ्ट किया।

रात में 12, 12:30 बजे पुलिस पर इन्होंने फायर किया जिस पर काउंटर फायर पुलिस ने किया जिसमें बदमाशों के पैर में गोली लगी है, उनके पास से दो तमंचे 315 बोर के एक मस्कट 12 बोर की है एक चाकू बरामद किया है। इसके साथ ही 17 900 रूपए नकद बरामद किए गए हैं और एक लूटी हुई चैन बरामद की गई है। तीन मोबाइल, एटीएम आधार कार्ड इत्यादि जो सामान लूटे गए थे वह बरामद किए गए हैं। 100% रिकवरी की गई है। 20000 का इनाम पुरी पुलिस टीम को दिया गया है। साथी मैं आपको बता दूं जो गाड़ी इसमें इस्तेमाल हो रही थी वैगनआर ये पिछले 24 अप्रैल को गुड़गांव में चोरी हुई थी इसका अभियोग भी दर्ज किया गया है। जिस प्रकार से अंतर राज्य गैंग यह 12 घंटे में पकड़ा गया है और सारी रिकवरी की गई है। इन्होंने 6 घटनाएं की है और मैं कहूंगा की बल्कि 7 हो सकता है क्योंकि कई लोगों ने अटेम्प्ट करने के बाद कंप्लेंन भी नहीं किया है तो 6 से लेकर के 7 घटनाएं विदीन 2,3 हॉर्स इन्होंने ताबड़तोड़ घटनाएं की जिसे पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया। यह अपने गर्लफ्रेंड और अपने निजी स्वार्थ के लिए लूट कर रहे थे यह तीनों दोस्त हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!