Edited By Imran,Updated: 28 May, 2025 03:03 PM

यूपी के ग्रेटर नोएडा से एक लेखपाल की गुंडई सामने आई है। आरोप है कि सदर तहसील में लेखपाल के किसान को पीट दिया है। किसान जमीन की पैमाइश कराने के लिए कई दिनों से चक्कर लगा था, लेकिन लेखपाल सुन नहीं रहा था और पैमाइश करने के लिए पैसे की डिमांड कर रहा था।...
नोएडा: यूपी के ग्रेटर नोएडा से एक लेखपाल की गुंडई सामने आई है। आरोप है कि सदर तहसील में लेखपाल के किसान को पीट दिया है। किसान जमीन की पैमाइश कराने के लिए कई दिनों से चक्कर लगा था, लेकिन लेखपाल सुन नहीं रहा था और पैमाइश करने के लिए पैसे की डिमांड कर रहा था। फिलहाल इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो लेखपाल ने किसान के परिवार के सदस्यों के साथ गाली-गलौच कर रहा है।
पीड़ित किसान ललित भाटी के बेटे राजू ने मीडिया को बताया है कि वह जमीन की पैमाइश कराने के लिए कई दिनों से चक्कर लगा रहा था। लेकिन उसके बदले में लेखपाल सुनील ने उनसे रिश्वत की मांग कर रहे थे। एसडीएम से इसकी शिकायत करने की वजह से वह नाराज हो गए। पीड़ित परिवार का कहना है कि लेखपाल के पास बार-बार चक्कर लगाने के बाद भी जमीन पैमाइश का काम पूरा नहीं हो पा रहा था। राजू ने बताया, 'लेखपाल ने कहा कि जब मना कर दिया है, तो बार-बार क्यों चले आते हो। एसडीएम से मेरी शिकायत करने की तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई। मेरा भाई मनीष वीडियो बना रहा था, तो उसे बाहर जाने के लिए कहा। फिर बाहर निकलकर कानूनगो और एक साइबर कैफे चलाने वाले शख्स ने मेरे पिता के साथ मारपीट करने लगे और हमें गालियां भी दीं।'
DM के संज्ञान में मामला
फिलहाल इस मामले को जिलाधिकारी ने संज्ञान में लिया है और इस पूरे मामले की जांच एसडीएम सदर को करने का आदेश दिया है। इस मामले में लेखपाल सुनील, कानूनगो और साइबर कैफे चलाने वाले पर शिकायत दर्ज की गई है।