Edited By Anil Kapoor,Updated: 28 May, 2025 07:59 AM

Mirzapur News: उतेतर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र में एक बड़ी घटना उस समय हुई जब ट्रेनिंग पर आए 54 वन दारोगाओं पर अचानक मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। इस हमले में 16 दारोगा घायल हो गए हैं, जिनमें से 4 की हालत गंभीर.....
Mirzapur News: उतेतर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र में एक बड़ी घटना उस समय हुई जब ट्रेनिंग पर आए 54 वन दारोगाओं पर अचानक मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। इस हमले में 16 दारोगा घायल हो गए हैं, जिनमें से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
कानपुर से मिर्जापुर आए थे दारोगा
दरअसल, ये सभी 54 वन दारोगा कानपुर नगर से मिर्जापुर भ्रमण (विजिट) पर आए थे। यह घटना राजापुरा झरी नगरी पौधशाला के पास की है, जो मड़िहान थाना क्षेत्र के जंगल में स्थित है। अधिकारियों के मुताबिक ये सभी दारोगा वहां ट्रेनिंग के तहत क्षेत्रीय भ्रमण कर रहे थे।
अचानक मधुमक्खियों ने कर दिया हमला
भ्रमण के दौरान झाड़ियों के पास मधुमक्खियों का छत्ता था, जिससे किसी कारणवश मधुमक्खियां भड़क गईं और पूरे दल पर हमला कर दिया। जैसे ही मधुमक्खियों ने हमला किया, दारोगा इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान 16 वन दारोगाओं को मधुमक्खियों ने बुरी तरह काट लिया।
कंबल और आग से बचाई जान
मधुमक्खियों से बचने के लिए वनकर्मियों ने कंबल और आग का सहारा लिया। किसी तरह सभी को जंगल से बाहर निकाला गया और मड़िहान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। चार दारोगाओं की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
घायलों में ये दारोगा शामिल
घायलों में दारोगा सुजीत सिंह, सुशील कुमार, राम सिंह यादव, नवदीप, विवेका, राजेंद्र, आशीष, विवेक कुमार, नवदीप सिंह, संदीप सिंह, अभिषेक कुमार, अमित कुमार और राजेंद्र कुमार शामिल हैं।
DFO पहुंचे अस्पताल, हाल जाना
घटना की जानकारी मिलते ही प्रभागीय वनाधिकारी (DFO) अरविंद राज मिश्रा मौके पर पहुंचे और अस्पताल जाकर घायलों की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं और बेहतर इलाज के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
ललितपुर के बाद मिर्जापुर में भी मधुमक्खियों का कहर
गौरतलब है कि हाल ही में ललितपुर में भी मधुमक्खियों के हमले की घटना सामने आई थी। अब मिर्जापुर में भी ऐसी ही घटना हुई है, जिससे वन विभाग की ट्रेनिंग प्रक्रिया को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।