Edited By Purnima Singh,Updated: 28 May, 2025 05:21 PM

10 Rupees Coin को लेकर लंबे समय से देश में भ्रम और अफवाहों का बाजार गर्म रहा है। देश के कई शहरों में दुकानदार 10 रुपये के सिक्कों को नकली मानकर लेने से कई बार मना कर देते हैं .....
UP Desk : 10 Rupees Coin को लेकर लंबे समय से देश में भ्रम और अफवाहों का बाजार गर्म रहा है। देश के कई शहरों में दुकानदार 10 रुपये के सिक्कों को नकली मानकर लेने से कई बार मना कर देते हैं। जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसे लेकर अब भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने सख्त रुख अपनाते हुए नई गाइडलाइन जारी की है। RBI ने स्पष्ट किया है कि 10 रुपये के सिक्के पूरी तरह वैध मुद्रा हैं और देशभर में कानूनी रूप से मान्य हैं।
दस रुपये के सिक्कों को लेकर फैली गलतफहमियों पर RBI की लगाम
RBI के अनुसार, अब तक 14 अलग-अलग डिज़ाइन में 10 रुपये के सिक्के जारी किए जा चुके हैं, जो सभी मान्य हैं। किसी भी व्यक्ति, दुकानदार या संस्था को इन्हें स्वीकार करने से मना करने का अधिकार नहीं है। ऐसा करने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।
RBI ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
यदि आप सिक्के की असलियत को लेकर संशय में हैं, तो RBI ने टोल-फ्री नंबर 14440 जारी किया है। इस नंबर पर कॉल करने के कुछ सेकंड बाद अपने-आप फोन आता है, जिसमें IVR सिस्टम के जरिए 10 रुपये के सिक्कों की सारी जरूरी जानकारी दी जाती है।