विधायक पल्लवी पटेल होश में रहें.... बैनर विवाद को लेकर ओम प्रकाश पासी का हमला, कानूनी कार्रवाई की उठाई मांग

Edited By Mamta Yadav,Updated: 13 Sep, 2025 09:52 PM

mla pallavi patel should be careful  om prakash pasi

जिले के सिराथू विधानसभा क्षेत्र की विधायक पल्लवी पटेल एक नए विवाद में घिरती नज़र आ रही हैं। आगामी 14 सितंबर को आयोजित होने जा रही उनकी पार्टी अपना दल (कमेरावादी) की राष्ट्रीय महासभा को लेकर लगाए गए बैनर और पोस्टर अब राजनीतिक बहस का विषय बन गए हैं।

Kaushambi News,(कुलदीप द्विवेदी):  जिले के सिराथू विधानसभा क्षेत्र की विधायक पल्लवी पटेल एक नए विवाद में घिरती नज़र आ रही हैं। आगामी 14 सितंबर को आयोजित होने जा रही उनकी पार्टी अपना दल (कमेरावादी) की राष्ट्रीय महासभा को लेकर लगाए गए बैनर और पोस्टर अब राजनीतिक बहस का विषय बन गए हैं। विशेषकर महाराजा बिजली पासी के दिशा-सूचक बोर्ड पर लगाए गए बैनर को लेकर पासी समाज में भारी नाराजगी देखी जा रही है। भाजपा के पूर्व क्षेत्रीय मंत्री ओम प्रकाश पासी ने इसे समाज के प्रति "अनादर" बताते हुए सैनी कोतवाली में शिकायती पत्र देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
PunjabKesari
क्या है पूरा मामला?
विधायक पल्लवी पटेल की पार्टी द्वारा सैनी स्थित कृषि मैदान में राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के प्रचार के लिए पूरे क्षेत्र में होर्डिंग्स और पोस्टर लगाए गए हैं। इसी क्रम में जनपद के दिशा-सूचक बोर्ड, यहां तक कि महाराजा बिजली पासी के बोर्ड पर भी बैनर लगा दिया गया। इससे पासी समाज में रोष फैल गया और सोशल मीडिया पर भी पल्लवी पटेल के खिलाफ तीव्र प्रतिक्रियाएं सामने आईं।

ओम प्रकाश पासी का तीखा बयान
पूर्व क्षेत्रीय मंत्री ओम प्रकाश पासी ने कहा कि, “जो विधायक खुद को पासी समाज की हितैषी बताती हैं, वह समाज के प्रतीक महाराजा बिजली पासी का अपमान कर रही हैं। यदि वास्तव में उन्हें समाज की चिंता होती, तो सराय अकिल और कड़ा धाम क्षेत्रों में पासी समाज के साथ हुई घटनाओं पर चुप्पी न साधतीं।” उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि पल्लवी पटेल को "होश में आना चाहिए", क्योंकि इस तरह के कृत्य का जवाब 2027 के विधानसभा चुनाव में पासी समाज वोट के जरिए देगा।

 पुलिस में शिकायत, कार्रवाई की मांग
ओम प्रकाश पासी ने सैनी कोतवाली पहुंचकर इस पूरे प्रकरण पर लिखित शिकायत दी है और महाराजा बिजली पासी के सम्मान से छेड़छाड़ को लेकर संबंधित धाराओं में कानूनी कार्रवाई की मांग की है।पासी समाज से जुड़े लोगों ने सोशल मीडिया पर पल्लवी पटेल के खिलाफ नाराजगी जताई है। कई यूज़र्स ने इसे “संवेदनशील मुद्दे पर लापरवाही” बताया और नेताओं से समाज के प्रतीकों के सम्मान को लेकर सजग रहने की अपील की।

 

 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!