Edited By Harman Kaur,Updated: 27 Nov, 2023 01:05 PM

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक हैंडपंप (नल) से अचानक सफेद पानी निकलने लग गया। लोग पानी को दूध समझकर बाल्टी, बोतलों और लिफाफों में भरकर अपने घरों में ले जाने लग गए। देखते ही देखते हैंडपंप से....
Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक हैंडपंप (नल) से अचानक सफेद पानी निकलने लग गया। लोग पानी को दूध समझकर बाल्टी, बोतलों और लिफाफों में भरकर अपने घरों में ले जाने लग गए। देखते ही देखते हैंडपंप से निकल रहे दूध की बात आग की तरह फैल गई। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। इसी दौरान किसी ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच-पड़ताल की तो सच्चाई सामने आई।

नल से दूध निकलता देख लोगों में मची होड़
बता दें कि घटना जिले के थाना बिलारी क्षेत्र की है। जहां के बस अड्डे के पास लगे एक हैंडपंप से अचानक दूध जैसा सफेद रंग का पानी निकलने लगा। कुछ ही देर में यह बात पूरे इलाके में फैल गई और हैंडपंप से निकल रहे दूध को लेने और देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। लोग बोतलों, लिफाफों और बाल्टियों में सफेद पानी भरकर ले जाने लग गए।
ये भी पढ़ें.....
- अयोध्या : सरयू में डुबकी लगाने श्रद्धालु उमड़े, योगी ने कहा- कार्तिक पूर्णिमा का विशेष महत्व

इसी दौरान किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने से मामला पुलिस के संज्ञान में आया। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन ने कड़ी मशक्कत कर लोगों को हैंडपंप के पास से हटाकर मामले की जांच शुरू की।

ये भी पढ़ें....
- CM योगी ने कार्तिक पूर्णिमा और गुरु नानक जयंती पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

ये है नल से निकल रहे दूध का सच
जांच में पता चला कि हैंडपंप के टूटे हुए चबूतरे के चलते नल काफी निचले स्तर पर चला गया था। उसी के चलते कोई दूषित पदार्थ पानी में चला गया और सफेद रंग का पानी आने लगा। लेकिन कुछ देर बाद नल से साफ पानी आने भी लगा। अब नल को सील कर दिया गया है। जांच के बाद प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि इस तरह के पानी को कोई न पिएं। इससे सेहत खराब हो सकती है।

क्या बोले ADM?
इस मामले में जानकारी देते हुए एडीएम राजबहादुर सिंह ने बताया कि नल से निकल रहा पानी दूध नहीं है। वह प्रदूषित और गंदा पानी है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका हैंडपंप को जांच के बाद खोलेगी। जिससे लोगों को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो।