‘करवा चौथ' का व्रत रखने में पुरुष भी नहीं हैं पीछे

Edited By Deepika Rajput,Updated: 16 Oct, 2019 11:35 AM

men also observe the fast of karva chauth

पति की दीर्घायु के लिए सदियों से मनाए जा रहे पर्व ‘करवा चौथ' का आकर्षण आधुनिकता के इस दौर में भी फीका नहीं पड़ा है, बल्कि जीवन संगिनी का इस व्रत में साथ निभाने वाले लोगों की तादाद हाल के वर्षों में तेजी से बढ़ी है। सुहागिन स्त्रियां पति की दीर्घायु...

प्रयागराजः पति की दीर्घायु के लिए सदियों से मनाए जा रहे पर्व ‘करवा चौथ' का आकर्षण आधुनिकता के इस दौर में भी फीका नहीं पड़ा है, बल्कि जीवन संगिनी का इस व्रत में साथ निभाने वाले लोगों की तादाद हाल के वर्षों में तेजी से बढ़ी है। सुहागिन स्त्रियां पति की दीर्घायु के लिए गुरुवार को ‘करवा चौथ' का व्रत रखेंगी।
PunjabKesari
बदलते दौर में पत्नियों के साथ पति भी अपने सफल दाम्पत्य जीवन के लिए करवा चौथ व्रत का पालन करने लगे हैं। मोबाइल फोन और इंटरनेट के दौर में ‘करवा चौथ' के प्रति महिलाओं में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आई, बल्कि इसमें और आकर्षण बढ़ा है। टीवी धारावाहिकों और फिल्मों से इसको अधिक बल मिला है। ‘करवा चौथ' भावना के अलावा रचनात्मकता, कुछ-कुछ प्रदर्शन और आधुनिकता का भी पर्याय बन चुका है।
PunjabKesari
कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाने वाला ‘करवा चौथ' पर्व पति के प्रति समर्पण का प्रतीक हुआ करता था, लेकिन आज यह पति-पत्नी के बीच के सामंजस्य और रिश्ते की ऊष्मा से दमक और महक रहा है। आधुनिक होता दौर भी इस परंपरा को डिगा नहीं सका है, बल्कि इसमें अब ज्यादा संवेदनशीलता, समर्पण और प्रेम की अभिव्यक्ति दिखाई देती है।
PunjabKesari
बता दें कि, ये सबसे कठिन व्रत में से एक माना जाता है। इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत करती हैं और छलनी से चंद्रमा को देखती हैं। फिर पति का चेहरा देखकर उनके हाथों से जल ग्रहण कर अपना व्रत पूरा करती हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!