Edited By Anil Kapoor,Updated: 17 Feb, 2025 10:21 AM
![mayawati will change her successor](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_10_20_119330083mayawati-ll.jpg)
Lucknow News: बसपा प्रमुख मायावती ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक पांच पोस्ट कर अपने राजनीतिक उत्तराधिकारी को लेकर बड़ा बयान दिया। पिछले साल, मायावती ने आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था, लेकिन अब उन्होंने संकेत दिए हैं कि...
Lucknow News: बसपा प्रमुख मायावती ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक पांच पोस्ट कर अपने राजनीतिक उत्तराधिकारी को लेकर बड़ा बयान दिया। पिछले साल, मायावती ने आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था, लेकिन अब उन्होंने संकेत दिए हैं कि उनका वास्तविक उत्तराधिकारी वही होगा जो कांशीराम द्वारा स्थापित पार्टी और मूवमेंट को आगे बढ़ाने के लिए पूरी निष्ठा और संघर्ष के साथ काम करेगा।
मिली जानकारी के मुताबिक, मायावती ने लिखा कि कांशीराम ने पार्टी को स्थापित करने के लिए अपनी पूरी जिंदगी समर्पित कर दी थी, और उनकी शिष्या होने के नाते, वह भी अपनी आखिरी सांस तक यही संघर्ष जारी रखेंगी। उन्होंने कहा कि केवल वही व्यक्ति उनके वास्तविक उत्तराधिकारी बनेगा, जो पार्टी और मूवमेंट को आगे बढ़ाने में पूरी निष्ठा से काम करेगा, जैसा कि कांशीराम ने किया था।
दिल्ली चुनाव में हार के बाद की कार्रवाई
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बसपा की हार के बाद, मायावती ने 5 दिन पहले अपने समधी डॉ. अशोक सिद्धार्थ और पार्टी के एक और नेता नितिन सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। यह कार्रवाई पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण की गई थी। अब आकाश आनंद पर भी सख्ती की संभावना जताई जा रही है, क्योंकि दिल्ली चुनाव की जिम्मेदारी भी उन्हीं के हाथों में थी और पार्टी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था।
आकाश को लेकर सवाल उठने लगे
आकाश को पिछले साल 10 दिसंबर को मायावती ने अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था। हालांकि, लोकसभा चुनाव के दौरान एक विवादित बयान देने पर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद मायावती ने उन्हें कई पदों से हटा दिया था। बाद में 23 जून को, उन्होंने आकाश को फिर से राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर और अपना एकमात्र उत्तराधिकारी घोषित किया था। अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या आकाश आनंद अब भी मायावती के राजनीतिक उत्तराधिकारी रहेंगे, या फिर उनके विकल्प के रूप में अन्य नेताओं का नाम लिया जाएगा, जिसमें उनके दूसरे भतीजे ईशान का भी नाम चर्चा में है।
मायावती का स्पष्ट संदेश
मायावती ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट्स में कहा कि पार्टी और मूवमेंट को आगे बढ़ाने के लिए कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को पूरी निष्ठा से काम करना चाहिए और अनुशासन का पालन करना चाहिए। उन्होंने पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने और सर्वसमाज में जनाधार बढ़ाने का भी आह्वान किया। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मायावती की यह सख्ती आकाश आनंद के भविष्य पर क्या असर डालती है और पार्टी में आगे क्या बदलाव होते हैं।