Edited By Ramkesh,Updated: 06 Dec, 2025 12:49 PM

देशभर में आज भारत रत्न, बहुजन समाज के महानायक और संविधान निर्माता डॉ. भीमराव रामजी अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर बड़े स्तर पर श्रद्धांजलि सभाएँ आयोजित की गईं। बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती ने नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर बाबा साहेब को...
लखनऊ: देशभर में आज भारत रत्न, बहुजन समाज के महानायक और संविधान निर्माता डॉ. भीमराव रामजी अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर बड़े स्तर पर श्रद्धांजलि सभाएँ आयोजित की गईं। बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती ने नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर बाबा साहेब को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।
उत्तर प्रदेश के 12 मंडलों के कार्यकर्ताओं एवं बाबा साहेब के अनुयाइयों ने लखनऊ में गोमती नदी तट पर स्थित अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल—जिसे बीएसपी सरकार ने निर्मित कराया था—में भारी संख्या में पहुंचकर उन्हें नमन किया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली और उत्तराखंड के लोगों ने भी दिल्ली सीमा से सटे नोएडा के राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल एवं ग्रीन गार्डन में एकत्र होकर डॉ. अम्बेडकर को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद भी मौजूद रहे और उन्होंने भी बाबा साहेब को पुष्पांजलि दी।
देश के अन्य राज्यों में भी बीएसपी के नेतृत्व में ज़ोन स्तर पर कार्यक्रम आयोजित हुए। मायावती ने इन सभी सम्मिलित कार्यक्रमों के लिए खासकर उत्तर प्रदेश के लोगों का दिल से आभार व्यक्त किया। मायावती ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, बाबा साहेब की जयंती और पुण्यतिथि पर हमेशा यह सवाल उठता है कि संविधान के मानवतावादी एवं कल्याणकारी उद्देश्यों पर आधारित करोड़ों बहुजन समाज के लोगों के आत्म-सम्मान और स्वाभिमान-युक्त ‘अच्छे दिन’ कब आएंगे?
उन्होंने यह भी कहा कि देश की एकमात्र सच्ची अम्बेडकरवादी पार्टी होने के नाते बीएसपी चिंतित है कि जिन शोषित-पीड़ित दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्गों के लिए बाबा साहेब जीवनभर संघर्षरत रहे और जिनको अधिकार दिलाने के लिए उन्होंने संविधान में कई प्रावधान किए—उन तबकों को अब तक “अच्छे दिन” क्यों नहीं मिले। अंत में पार्टी प्रमुख ने बाबा साहेब को शत्-शत् नमन करते हुए उनके दिखाए रास्ते पर आगे बढ़ने का संकल्प दोहराया।