केजरीवाल पर भड़कीं मायावती, बोलीं- अपनी कमियों को छिपाने के लिए कर रहे नाटक

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 08 May, 2021 12:53 PM

mayawati lashed out at kejriwal said  doing drama to hide his shortcomings

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उस बयान को ‘‘नाटक'''' बताया है, जिसमें उन्होंने लोगों से राष्ट्रीय राजधानी से पलायन...

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उस बयान को ‘‘नाटक'' बताया है, जिसमें उन्होंने लोगों से राष्ट्रीय राजधानी से पलायन नहीं करने की अपील की थी। मायावती ने गरीबों, दलितों एवं आदिवासी समुदायों के लोगों का नि:शुल्क टीकाकरण किए जाने की मांग की। बसपा नेता ट्वीट किया, ‘‘ दिल्ली के मुख्यमंत्री ने हाथ जोड़कर कहा कि दिल्ली के लोग पलायन न करें। उन्होंने यही नाटक कोरोना वायरस के दौरान पहले भी किया था। महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब आदि राज्यों में भी अब यही देखने को मिल रहा है। अब पंजाब के लुधियाना से भी बड़ी संख्या में लोग पलायन कर रहे हैं। यह अति-दुःखद है।''

उन्होंने कहा, ‘‘यदि इन जगहों की राज्य सरकारें इन लोगों में विश्वास पैदा करके उनकी जरूरतों को समय से पूरा कर देतीं तो ये लोग पलायन नहीं करते। ये राज्य सरकारें इस मामले में अपनी कमियों को छिपाने के लिए अलग-अलग तरह की नाटकबाजी कर रही हैं। यह किसी से छिपा नहीं है।'' बसपा सुप्रीमो ने मांग की कि पूरे देश में खासकर गरीबों, दलितों एवं आदिवासी समुदायों के लोगों का नि:शुल्क टीकाकरण किया जाना चाहिए और उनकी आर्थिक मदद की जानी चाहिए। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!