mahakumb

मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को दिया अल्टीमेटम, कहा- बसपा का उत्तराधिकारी वही होगा, जो...

Edited By Pooja Gill,Updated: 16 Feb, 2025 02:42 PM

mayawati gave ultimatum to nephew akash anand

Mayawati News: बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने भतीजे आकाश आनंद (Akash Anand) को अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा, बसपा का वास्तविक उत्तराधिकारी वही होगा, जो कांशीराम की तरह हर दुख-तकलीफ...

Mayawati News: बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने भतीजे आकाश आनंद (Akash Anand) को अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा, बसपा का वास्तविक उत्तराधिकारी वही होगा, जो कांशीराम की तरह हर दुख-तकलीफ उठाकर पार्टी के लिए आखिरी सांस तक जी-जान लगाकर लड़े और पार्टी मूवमेंट को आगे बढ़ाता रहे। (UP News) उत्तराधिकारी होने के नाते मैं आखिरी सांस तक हर कुर्बानी दूंगी, ताकि बसपा के लोग राजनीतिक गुलामी और सामाजिक लाचारी के जीवन से मुक्त होकर अपने पैरों पर खड़े हो सकें।

मायावती ने किया पोस्ट
मायावती ने एक्स पर सिलसिलेवार पोस्ट में कहा, बसपा, देश में बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के मानवतावादी आत्म-सम्मान व स्वाभिमान के कारवां को सत्ता तक पहुँचाने हेतु, कांशीराम द्वारा सब कुछ त्यागकर स्थापित की गई पार्टी व मूवमेंट, जिसमें स्वार्थ, रिश्ते-नाते आदि महत्वहीन अर्थात बहुजन-हित सर्वोपरि है।'' उन्होंने कहा, इसी क्रम में श्री कांशीराम की शिष्या व उत्तराधिकारी होने के नाते उनके पदचिन्हों पर चलते हुए मैं भी अपनी आखिरी सांस तक हर कुर्बानी देेकर संघर्ष जारी रखूंगी ताकि बहुजन समाज के लोग राजनीतिक गुलामी व सामाजिक लाचारी के जीवन से मुक्त होकर अपने पैरों पर खड़े हो सकें।''

'तन, मन, धन से लगातार काम करते रहना ज़रूरी'
बसपा अध्यक्ष ने कहा, कांशीराम की तरह ही मेरे जीतेजी भी पार्टी व मूवमेन्ट का कोई भी वास्तविक उत्तराधिकारी तभी जब वह भी, श्री कांशीराम जी के अन्तिम सांस तक उनकी शिष्या की तरह, पार्टी व मूवमेन्ट को हर दु:ख-तकलीफ उठाकर, उसे आगे बढ़ाने में पूरे जी-जान से लगातार लगा रहे। साथ ही, देश भर में बीएसपी के छोटे-बड़े सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को भी पाटर्ी प्रमुख द्वारा निर्देश, निर्धारित अनुशासन एवं दायित्व के प्रति पूरी निष्ठा व ईमानदारी से जवाबदेह होकर पूरे तन, मन, धन से लगातार काम करते रहना ज़रूरी है।''

'हर चुनाव की तैयारी में पूरी दमदारी के साथ लगना है'
मायावती ने कहा, इसी जिम्मेदारी के साथ ख़ासकर कैडर के बल पर, जमीनी स्तर पर पाटर्ी संगठन की मजबूती व सर्वसमाज में जनाधार को बढ़ाने के साथ ही आगे भी हर चुनाव की तैयारी में पूरी दमदारी के साथ लगना है ताकि बहुजन समाज की एकमात्र आशा की किरण बीएसपी को अपेक्षित व प्रतीक्षित सफलता मिल सके।'' गौरतलब है कि मायावती ने पिछले साल अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी का उत्तराधिकारी घोषित किया था मगर गैर जिम्मेदाराना बयान देने के कारण उन्होने एक महीने बाद ही आकाश आनंद को उत्तराधिकारी नहीं बनाने की मंशा जाहिर की थी हालांकि बाद में उन्होने एक बार आकाश आनंद को फिर से उत्तराधिकारी घोषित कर दिया था।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!