'सर कहते हैं मैं पोल पर नहीं चढ़ सकता…' 11 हजार वोल्ट पर चढ़कर दी खुली चुनौती, सोनभद्र में हाईटेंशन पोल पर चढ़ा नाराज लाइनमैन!

Edited By Anil Kapoor,Updated: 12 Dec, 2025 11:43 AM

sonbhadra news angry lineman climbs high tension pole in sonbhadra

Sonbhadra News: उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के सलखन विद्युत उपकेंद्र में गुरुवार को एक हैरान करने वाली घटना सामने आई। उपकेंद्र में तैनात संविदा लाइनमैन सुरेंद्र अचानक 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन वाले पोल पर चढ़ गया। उसने ऊपर से ही अधिकारियों को...

Sonbhadra News: उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के सलखन विद्युत उपकेंद्र में गुरुवार को एक हैरान करने वाली घटना सामने आई। उपकेंद्र में तैनात संविदा लाइनमैन सुरेंद्र अचानक 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन वाले पोल पर चढ़ गया। उसने ऊपर से ही अधिकारियों को खुली चुनौती देते हुए कहा कि सर लोग कहते हैं मैं पोल पर नहीं चढ़ सकता, आकर देख लीजिए! इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

छंटनी से नाराज था लाइनमैन, अपनी योग्यता साबित करने की जिद में चढ़ा पोल
जानकारी के मुताबिक, उपकेंद्र में काम करने वाले कई संविदा लाइनमैनों को जूनियर इंजीनियर ने यह कहते हुए नौकरी से बाहर कर दिया था कि वे पोल पर नहीं चढ़ सकते और काम में सक्षम नहीं हैं। इसी बात से नाराज होकर लाइनमैन सुरेंद्र गुरुवार सुबह उपकेंद्र के सामने लगे हाईटेंशन पोल पर चढ़ गया। ऊपर पहुंचकर वह लगातार चिल्लाता रहा और अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाता रहा। उसका कहना था कि उसे गलत तरीके से नौकरी से निकाला गया है और वह पूरी तरह सक्षम है।

हाईवोल्टेज लाइन सक्रिय होने का डर, लोगों में फैल गई दहशत
11 हजार वोल्ट के सक्रिय लाइन वाले पोल पर किसी को चढ़ा देख वहां मौजूद लोगों में डर फैल गया। कर्मचारी और स्थानीय लोग यह सोचकर घबरा गए कि अगर लाइन चालू हुई तो किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। कुछ ही देर में भीड़ जमा हो गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया। इसी बीच मौके पर सूचना पाकर चोपन थाना प्रभारी कुमुद शेखर सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंचे। करीब आधा घंटा समझाने के बाद पुलिस और विद्युत विभाग की टीम ने सुरेंद्र को सुरक्षित नीचे उतार लिया।

अधिकारियों ने बुलाकर बात की—कहा सक्षम कर्मचारियों को नहीं हटाया जाएगा
घटना के बाद पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी एसडीओ धर्मेंद्र सिंह को दी। एसडीओ ने तुरंत संबंधित संविदा कर्मचारियों को दफ्तर बुलाया और कहा कि जो कर्मचारी काबिल है, उसे नौकरी से नहीं हटाया जाएगा। पूरे मामले की जांच की जाएगी। किसी के साथ अन्याय नहीं होगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जांच निष्पक्ष होगी और निर्णय नियमों के आधार पर लिया जाएगा।

लाइनमैनों का आरोप—'पोल ना चढ़ पाने का तर्क बहाना, रिश्वत मांगी जा रही थी'
स्थानीय लोगों और संविदा लाइनमैनों का कहना है कि पोल पर न चढ़ पाने का बहाना सिर्फ दिखावा है। उनके अनुसार, असली वजह यह है कि कुछ कर्मचारियों से रिश्वत मांगी जा रही थी, और पैसे न देने वालों को हटाया गया। वायरल वीडियो में भी सुरेंद्र यह कहते सुना गया कि पैसे नहीं दिए इसलिए नौकरी से निकाला जा रहा है। विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंच गया है और पूरी जांच के बाद ही अंतिम कार्रवाई होगी।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!