Edited By Mamta Yadav,Updated: 09 May, 2023 02:51 PM

कहते है पत्नी अपने पति को ईश्वर का दर्जा देती हैं लेकिन जब पति कोई गलत हरकत करता है तो चंडी का रूप धारण कर उसको सुधारने में लग जाती हैं। ऐसा ही एक वीडियो महावन तहसील के जमुनापार क्षेत्र से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें पति को उसकी पत्नी...
मथुरा (मदन सारस्वत): पति-पत्नी के बीच आपसी नोंकझोंक और झगड़े के आपने कई किस्से सुने होंगे, यहां तक कि कभी-कभी ये लड़ाई मारपीट तक पहुंच जाती है। पति-पत्नी के बीच लड़ाई कई बार खुलेआम सड़क पर भी होने लगती है, जिसके कई वीडियो भी अब तक वायरल हो चुके हैं। जबकि उनमें से किसी एक की समझदारी की वजह से दूसरे का गुस्सा आसानी से शांत भी किया जा सकता है। इसी क्रम में मथुरा के महावन तहसील के एक गांव में पत्नी द्वारा अपने पति को डंडे से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

कहते है पत्नी अपने पति को ईश्वर का दर्जा देती हैं लेकिन जब पति कोई गलत हरकत करता है तो चंडी का रूप धारण कर उसको सुधारने में लग जाती हैं। ऐसा ही एक वीडियो महावन तहसील के जमुनापार क्षेत्र से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें पति को उसकी पत्नी स्टील के पाइप से मार लगा रही है जबकि उसका पति पिटता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में दिख रहा पुरुष नशे में है उसकी पत्नी उसको गाली गलौज करते हुए पीट रही है।

पत्नी ने पति के साथ इस प्रकार मारपीट की कि वह घर के बाहर गली में ही बेहोश हो गया। जब इस समंध में जमुनापार थाना प्रभारी निरीक्षक सूरज प्रकाश शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस प्रकार का मामला अभी संज्ञान में नहीं आया है प्रार्थना पत्र आने पर कार्यवाही की जायेगी।