मथुरा: जांच में लापरवाही के आरोप में सब इंस्पेक्टर पर गिरी गाज, SP ने किया निलंबित

Edited By Ramkesh,Updated: 31 Jul, 2020 04:22 PM

mathura sub inspector arrested for negligence in investigation sp suspended

उत्तर प्रदेश में मथुरा के फरह थाने के सबइंसपेक्टर को एक छात्र की गुमशुदगी मामले की जांच में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

मथुरा: उत्तर प्रदेश में मथुरा के फरह थाने के सबइंसपेक्टर को एक छात्र की गुमशुदगी मामले की जांच में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 गौरव ग्रोवर ने शुक्रवार को यहां बताया कि कक्षा 10 का छात्र राजीव उपाध्याय अपना रिजल्ट देखने के लिए 15 जुलाई को फरह थाने के करनपुर गांव स्थित अपने घर से निकला था। 17 जुलाई तक उसके वापस न आने पर उसके पिता हरिओम उपाध्याय ने पुलिस में रिपोर्ट लिखाई थी। उसका शव आज हिन्दुस्तान कॉलेज फरह के जगल में एक पेड़ से लटका मिला। घरवालों ने जांच अधिकारी सब इन्सपेक्टर मनोज कुमार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में फरह थाने के थानाध्यक्ष इंसपेक्टर शेर सिह को स्थानान्तरित कर उन्हें पुलिस लाइन भेज दिया गया है जब कि जांच अधिकारी सब इन्सपेक्टर मनोज कुमार को तात्कालिक प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (सिटी) उदय शंकर सिंह को जांच कराने की ज़िम्मेदारी सौंपी गई। कई टीमे असलियत का पता लगाने को लगा दी गई हैं। प्रदीप कुमार सिंह को फरह थाने का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!