मूरी एक्सप्रेस में नकाबपोश डकैतों ने बोला धावाः चलती ट्रेन की स्लीपर बोगी में की जमकर लूटपाट, नकदी के साथ महिलाओं के आभूषण लूटे

Edited By Ajay kumar,Updated: 25 Sep, 2023 08:45 PM

masked dacoits raided muri express and looted heavily

ओडिशा के संबलपुर से जम्मूतवी जा रही मूरी एक्सप्रेस में शनिवार की रात डकैतों ने धावा बोल दिया। 10 से 12 की संख्या में नकाबपोश डकैतों ने चलती ट्रेन की स्लीपर बोगी में लूटपाट की। यात्रियों को पीटा और नकदी-जेवरात समेत अन्य सामान लूट लिया। कई राउंड...

सोनभद्रः ओडिशा के संबलपुर से जम्मूतवी जा रही मूरी एक्सप्रेस में शनिवार की रात डकैतों ने धावा बोल दिया। 10 से 12 की संख्या में नकाबपोश डकैतों ने चलती ट्रेन की स्लीपर बोगी में लूटपाट की। यात्रियों को पीटा और नकदी-जेवरात समेत अन्य सामान लूट लिया। कई राउंड फायरिंग की। चश्मदीदों के मुताबिक, यात्रियों को धमकाने के लिए दुधमुंहे बच्चे को उल्टा लटका दिया। घटना झारखंड के लातेहार से बरवाडीह स्टेशन के बीच हुई। यूपी सीमा से सटे डाल्टनगंज में ट्रेन पहुंचने पर यात्रियों ने हंगामा मचाया। यहां घायल यात्रियों के उपचार के बाद ट्रेन कड़ी सुरक्षा में सुबह सात बजे सोनभद्र के चोपन स्टेशन पहुंची।

Robbery in sambalpur jammu tawi express infant threatened by hanging upside down  story in words of vic

10-12 डकैत बोगी में चढ़ गए और लूटपाट शुरू कर दी
यात्रियों के मुताबिक लातेहार से ट्रेन जैसे ही आगे बढ़ी एक-एक कर 10-12 डकैत बोगी में चढ़ गए। अधिकांश ने काले कपड़े से चेहरा ढक रखा था। रात के करीब सवा 11 बज रहे थे, इसलिए ज्यादातर यात्री नींद में थे। ट्रेन के गति पकड़ते ही डकैतों ने असलहा निकाल लिया और मारपीट शुरू कर दी।

मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है
धनबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमरेश कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है करीब 8 मोबाइल फोन भी लूट लिए गए। हमारी तकनीकी टीम उनकी मौजूदगी के स्थानों का पता लगा रही है।

Robbery in sambalpur jammu tawi express infant threatened by hanging upside down  story in words of vic

खौफ के वे आधे घंटे कभी नहीं भूलेंगे
लोग कुछ समझ पाते तब तक डकैतों ने फायरिंग कर दी। पूरी बोगी के लोग दहशत में आ गए। डकैतों ने सबके पास मौजूद नकदी लूट ली। महिलाओं के आभूषण उतरवा लिए। जिसने भी ना-नुकूर की, उसे असलहे की बट से पीटा भी। मूरी एक्सप्रेस की एस-9 बोगी में सफर कर रहे यात्री यह वृतांत बताते हुए बुरी तरह सहमे हुए थे। घटना के सात घंटे बाद भी उनके चेहरे पर खौफ साफ नजर आ रहा था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!