मंडलायुक्त राजशेखर की अपील- मास्क पहनें, खुद सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित रखें

Edited By Umakant yadav,Updated: 12 Apr, 2021 12:56 PM

mandalayukta appeal  wear a mask keep yourself safe keep others safe too

उत्तर प्रदेश में कानपुर मंडल के मंडलायुक्त राजशेखर ने कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर पहली से ज्यादा खतरनाक व ज्यादा तेजी से लोगों को संक्रमित करने वाली है इसलिए सभी लोग खुद को व दूसरों को सुरक्षित रखने के लिए मास्क जरूर पहनें।

औरैया: उत्तर प्रदेश में कानपुर मंडल के मंडलायुक्त राजशेखर ने कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर पहली से ज्यादा खतरनाक व ज्यादा तेजी से लोगों को संक्रमित करने वाली है इसलिए सभी लोग खुद को व दूसरों को सुरक्षित रखने के लिए मास्क जरूर पहनें।

मंडलायुक्त ने सोमवार को एक वीडियो जारी कर विशेष कर कानपुर नगर समेत मंडल के सभी जनपदों (औरैया, कानपुर देहात, इटावा, कन्नौज व फरुर्खाबाद) के नागरिकों से अपील जारी करते हुए कहा है कि पिछले 15-20 दिनों से कोविड संक्रमण बहुत तेजी के साथ बढ़ रहा है, बहुत सारे लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना की पहली लहर में मुख्यमंत्री के निर्देश, शासन के मार्ग दर्शन, स्थानीय प्रशासन के प्रयास व आमजन के सहयोग से हम लोग उस युद्ध को लड़ने में कामयाब रहे थे।

मगर अब फिर से ऐसा वक्त आ गया है कि आमजन के सहयोग की आवश्यकता है क्योंकि कोरोना की दूसरी लहर और ज्यादा खतरनाक व और ज्यादा तेजी से लोगों को संक्रमित कर रही है। इसलिए आप लोग जब भी घर से निकलें, पब्लिक प्लेस पर जायें तो मास्क जरूर पहनें और अन्य लोगों को पहनने के लिए प्रेरित करें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!