Edited By Ramkesh,Updated: 14 May, 2025 03:39 PM

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में सोशल मीडिया मंच पर कथित तौर पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में बुधवार को पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। गुन्नौर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) दीपक तिवारी ने बातचीत में व्यक्ति...
संभल: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में सोशल मीडिया मंच पर कथित तौर पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में बुधवार को पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। गुन्नौर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) दीपक तिवारी ने बातचीत में व्यक्ति की गिरफ्तारी की पुष्टि की।
उन्होंने बताया, "जुनावई थाना क्षेत्र के मेढ़ौली गांव के निवासी सुधीर यादव ने सोशल मीडिया मंच पर प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की।" सीओ ने कहा कि इसके परिणामस्वरूप सुधीर यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें:- भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार तीन बारातियों को रौंदा, दर्दनाक मौत
हमीरपुर ( रवीन्द्र सिंह ): उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में उस समय हड़कंप मच गया, जब तेज रफ्तार डंपर बारात में शामिल होने के लिए जा रहे तीन युवको को रौंद दिया। घटना के दौरान लोगों ने चीख पुकार मचाई। जब तक घायलों को अस्पताल ले जाते तब उनकी मौत हो गई। मौके पर घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। हालांकि आरोपी डंपर चालक मौके फरार हो गया है जबकि पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है। वहीं मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।