Edited By Ramkesh,Updated: 14 May, 2025 03:25 PM

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में उस समय हड़कंप मच गया, जब तेज रफ्तार डंपर बारात में शामिल होने के लिए जा रहे तीन युवको को रौंद दिया। घटना के दौरान लोगों ने चीख पुकार मचाई। जब तक घायलों को अस्पताल ले जाते तब उनकी मौत हो गई। मौके पर घटना की जानकारी...
हमीरपुर ( रवीन्द्र सिंह ): उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में उस समय हड़कंप मच गया, जब तेज रफ्तार डंपर बारात में शामिल होने के लिए जा रहे तीन युवको को रौंद दिया। घटना के दौरान लोगों ने चीख पुकार मचाई। जब तक घायलों को अस्पताल ले जाते तब उनकी मौत हो गई। मौके पर घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। हालांकि आरोपी डंपर चालक मौके फरार हो गया है जबकि पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है। वहीं मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।
बाराम में शामिल होने जा रहे थे मृतक
आप को बता दें कि जनपद के कालपी नगर के राजेपुरम मोहल्ले निवासी राजा (22) पुत्र बलखंडी एक बाइक में अपने मित्र शत्रुघ्न( 27) पुत्र हरिराम, अमर (18) पुत्र माता प्रसाद के साथ मंगलवार बुधवार की रात्रि 12 बजे के करीब एक बाइक में सवार होकर हमीरपुर जनपद के विंवार थाना क्षेत्र के करगांव गांव में एक बारात में संलिप्त होने जा रहे थे। इसी दौरान बिवांर थाना क्षेत्र के बांधुर गांव के स्टेट बैंक के पास मोड़ पर ही पहुंचे थे कि जलालपुर की ओर जा रहे एक तेज डम्फर ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी हादसे में तीनो बाइक सवार दूर जा गिरे जिससे बाइक चला रहे राजा की मौके पर मौत हो गई। अमर और सत्रुघ्न बुरी तरह घायल होकर अचेत हो गए सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दोनों को गंभीर हालत में एम्बुलेंस से अस्पताल ले गए जहां दोनो को मृत घोषित कर दिया।
तीनों युवक नहीं पहने थे हैलमेट
बताया जा रहा है कि तीनों युवक हैलमेट नहीं लगाए थे। घटना के बाद डम्फर चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने देर रात्रि बाइक व डम्फर को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया और ट्रक को थाने परिसर में खड़ा करा दिया है। मृतक राजा के चाचा गोपाल ने बताया कि बाइक राजा चला रहा था ,जिसकी मौके पर ही मौत हो गई थी ,जबकि अमन और शत्रुघन की सदर अस्पताल में इलाज दौरान मौत हुई। बताया जा रहा है कि शत्रुघन की डेढ़ साल पहले शादी हुई थी ,जिसके कोई संतान नहीं है ,जबकि अन्य दोनों अविवाहित थे।
डंपर चालक मौके से हुआ फरार
थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि डंपर की टक्कर से तीन युवकों की मौत हो गई है ट्रक में को कब्जे में लिया गया है। मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दी गई है शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल इस मौत से परिजनों में गम का माहौल बना हुआ है।