सर्राफा कारोबारी से 50 किलोग्राम चांदी लूट मामले में बड़ी कार्रवाई, SHO समेत तीन पुलिसकर्मी बर्खास्त

Edited By Ramkesh,Updated: 13 Jun, 2023 06:50 PM

major action in case of 50 kg silver robbery from bullion trader

उत्तर प्रदेश के बांदा के एक व्यवसायी से करीब एक सप्ताह पूर्व 50 किलोग्राम चांदी लूटने के आरोप में कानपुर देहात जिले के भोगनीपुर के तत्कालीन थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ), एक उप निरीक्षक और मुख्य आरक्षी को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया।

कानपुर: उत्तर प्रदेश के बांदा के एक व्यवसायी से करीब एक सप्ताह पूर्व 50 किलोग्राम चांदी लूटने के आरोप में कानपुर देहात जिले के भोगनीपुर के तत्कालीन थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ), एक उप निरीक्षक और मुख्य आरक्षी को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। मंगलवार को पुलिस के उच्चाधिकारियों ने यह जानकारी दी। कानपुर परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक प्रशांत कुमार ने बताया कि भोगनीपुर के तत्कालीन एसएचओ अजय पाल कठेरिया, उप निरीक्षक चिंतन कौशिक और मुख्य आरक्षी राम शंकर यादव को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि घटना के समय तीनों की भोगनीपुर थाने में तैनाती थी।

PunjabKesari

अधिकारी ने बताया कि एक सप्ताह पहले बांदा के एक व्यापारी मनीष सोनी उर्फ सागर से वाहन की जांच के बहाने कथित तौर पर 50 किलो चांदी लूटने के आरोप में तीन पुलिसकर्मियों समेत चार नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था। बरामद 50 किलोग्राम चांदी की कीमत करीब 37 लाख रुपये आंकी गयी। घटना के बाद बांदा के छोटी बाजार खिन्नी नाका निवासी मनीष सोनी उर्फ सागर ने फोन पर बताया था कि वह अपने चचेरे भाई रवि सोनी, पत्नी सोनाली सोनी और बेटी आशी के साथ बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के रास्ते बांदा से औरैया जा रहा था।

उन्होंने बताया कि इसी दौरान पुलिस की वर्दी पहने दो लोगों तथा दो अन्य लोगों ने उनकी कार को रोक लिया। उन्होंने बताया कि कारबाइन गन के साथ मौजूद एक पुलिसकर्मी ने उनके ड्राइवर जगनंदन से अपना पहचान पत्र दिखाने के लिए कहा और पहचान पत्र नहीं दिखाने पर उसे कार से नीचे उतार दिया। उन्होंने बताया कि बाद में पुलिसकर्मियों ने उन सभी को कार से नीचे उतरने और चुपचाप खड़े रहने के लिए कहा । मनीष ने बताया कि एक पुलिसकर्मी और सादे कपड़े पहने एक व्यक्ति ने उनकी कार की तलाशी ली और 50 किलो से अधिक वजन के चांदी के टुकड़ों से भरे बैग निकाल लिया, फिर उन्होंने चालक जगनंदन को अपनी कार में बिठा लिया और औरैया की ओर ले गए, लेकिन बाद में उन्होंने उसे भाऊपुर पुल (औरैया) के पास छोड़ दिया।

 औरैया की पुलिस अधीक्षक (एसपी) चारू निगम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के तुरंत बाद अपराध शाखा के अलावा पुलिस की कई टीमों को मामले को सुलझाने का काम सौंपा गया था। उन्होंने बताया कि आपराधिक खुफिया जानकारी इकट्ठा करने के बाद, उन्होंने कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के साथ जानकारी साझा की।इसके बाद उन्होंने तत्कालीन एसएचओ अजय पाल और उप निरीक्षक कौशिक के आधिकारिक आवास पर छापा मारा और लूटी गई चांदी बरामद की। अधिकारी ने बताया कि इसके बाद एसएचओ अजय पाल और एसआई कौशिक को गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में यादव को भी गिरफ्तार किया गया। मंगलवार को तीनों पुलिसकर्मियों की सेवा बर्खास्त कर दी गयी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!