Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 25 Dec, 2021 01:40 PM

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में दर्दनाक हादसा हो गया है, जहां देर रात एक अनियंत्रित कार और ट्रैक्टर ट्राली की जोरदार टक्कर हो गई। कार और ट्राली की टक्कर इनती जबरदस्त थी की कार में आग लग गई और कार आग का गोला बन गई। इस हादसे में...
आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में दर्दनाक हादसा हो गया है, जहां देर रात एक अनियंत्रित कार और ट्रैक्टर ट्राली की जोरदार टक्कर हो गई। कार और ट्राली की टक्कर इनती जबरदस्त थी की कार में आग लग गई और कार आग का गोला बन गई। इस हादसे में कार सवार दो लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई।
हादसा देर रात जिले के कंधरापुर थाना क्षेत्र से गुजरने वाले नेशनल हाईवे पर हुआ। मरने वालों में कंधरापुर थाना क्षेत्र का रहने वाला अशलम पुत्र अबरार (23) व दिव्या उपाध्याय (24) के रूप में हुई। वहीं हादसे की जानकारी होने मौके पर पहुंते आस पड़ोस के लोगों ने कार का शीशा तोड़ने की कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। जब तक पुलिस पहुंची तब तक दोनों युवक कार के अंदर बुरी तरह जल चुके थे।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से आग बुझाया तब तब दोनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने दोनों शवाें को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इंस्पेक्टर कंधरापुर शिव मिलन ने इसकी पुष्टि की है।