जोरदार धमाका...एक ही परिवार के 5 लोग जिंदा जले; मां और 4 बच्चों ने तड़प-तड़पकर तोड़ा दम

Edited By Pooja Gill,Updated: 11 Dec, 2025 09:27 AM

a powerful explosion five members of the same family burned alive

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर स्थित ग्राम डीह के निकट हुए भीषण सड़क हादसे में एक महिला समेत पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई...

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर स्थित ग्राम डीह के निकट हुए भीषण सड़क हादसे में एक महिला समेत पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में मां और चार बच्चे शामिल हैं। इस दर्दनाक हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। 

कैसे हुआ हादसा? 
पुलिस ने बताया कि हादसे के समय दोनों कारों में कुल नौ लोग सवार थे। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बुधवार को ग्राम डीह के निकट खड़ी वैगन आर कार में पीछे से तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन धू-धूकर जल उठे।  हादसे में महिला एवं किशोरी समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 

घायल लोगों की हालत अभी भी नाजुक 
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में मरने वालों की पहचान गुलिस्ता (49), समरीन (22), इलमा खान (12), इश्मा खान (6) और जियान (10) के तौर पर हुई है। इस घटना में चार अन्य लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत बेहद नाजुक है। दोनों वाहनो में कुल नौ लोग सवार थे। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ में भर्ती करवाया गया है। ग्रामीणों के अनुसार, एक्सप्रेसवे पर खड़ी एक वैगन आर में पीछे से ब्रेजा कार ने टक्कर मार दी, जिससे वैगन आर में आग लग गई और दोनों वाहन जलने लगे।        

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!