Edited By Mamta Yadav,Updated: 09 Oct, 2025 01:55 AM

योगी सरकार को "अपने मुंह मियां मिट्ठू" करार देते हुए बाराबंकी जिले में 'ऑल इंडिया किसान सभा' ने राज्य सरकार पर किसान विरोधी नीतियों का आरोप लगाते हुए तीखा हमला बोला है। संगठन ने खाद-कीटनाशकों की अपर्याप्त आपूर्ति, गन्ना किसानों का बकाया भुगतान न...
Barabanki News,(अर्जुन सिंह): योगी सरकार को "अपने मुंह मियां मिट्ठू" करार देते हुए बाराबंकी जिले में 'ऑल इंडिया किसान सभा' ने राज्य सरकार पर किसान विरोधी नीतियों का आरोप लगाते हुए तीखा हमला बोला है। संगठन ने खाद-कीटनाशकों की अपर्याप्त आपूर्ति, गन्ना किसानों का बकाया भुगतान न होने और गन्ने का समर्थन मूल्य न बढ़ाने जैसे गंभीर मुद्दों को उठाया है। इन सभी मांगों और मुद्दों को लेकर आगामी 11 अक्टूबर को जनपद गोंडा में एक विशाल किसान सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है जिसमें आंदोलन की आगामी रणनीति तय की जाएगी।

बता दें कि बुधवार को बाराबंकी में संगठन द्वारा की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑल इंडिया किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष रणधीर सिंह सुमन, किसान सभा जिलाध्यक्ष विनय कुमार सिंह और जिला मंत्री दीपक वर्मा ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार किसानों को समय पर खाद और कीटनाशकों की आपूर्ति सुनिश्चित करने में विफल रही है। इसके उलट किसानों को अपनी मांगों के लिए आंदोलन करने पर पिटाई का सामना करना पड़ रहा है।
संगठन ने गन्ना किसानों की बदहाली पर भी चिंता ज़ाहिर की। नेताओं ने मांग की कि गन्ने का न्यूनतम रेट 500 रूपये प्रति क्विंटल किया जाना चाहिए लेकिन सरकार पर मिल मालिकों के दबाव में काम करने और गन्ने के दाम न बढ़ाने का आरोप लगाया गया है। ऑल इंडिया किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष रणधीर सिंह सुमन ने स्पष्ट किया कि गोंडा सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य योगी सरकार की इन किसान विरोधी नीतियों के विरुद्ध एक मज़बूत रणनीति तैयार करना होगा। यह सम्मेलन प्रदेश भर के किसानों को एकजुट कर सरकार पर दबाव बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा।