Unnao News: महाराष्ट्र पुलिस ने उन्नाव के शुक्लागंज में मारा छापा, चेयरमैन कौमुदी पांडे के पति को दुष्कर्म मामले में किया गिरफ्तार

Edited By Mamta Yadav,Updated: 28 Jul, 2023 05:52 PM

maharashtra police arrested chairman kaumudi pandey s husband in rape case

उन्नाव जनपद के शुक्लागंज की चेयरमैन कौमुदी पांडे के पति संदीप पांडे को महाराष्ट्र पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में छापेमारी कर हिरासत में ले लिया। गुरुवार देर शाम सिविल ड्रेस में शुक्लागंज पहुँची महाराष्ट्र पुलिस ने नेहरू नगर कार्यालय से संदीप पांडे...

Unnao News:  उन्नाव जनपद के शुक्लागंज की चेयरमैन कौमुदी पांडे के पति संदीप पांडे को महाराष्ट्र पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में छापेमारी कर हिरासत में ले लिया। गुरुवार देर शाम सिविल ड्रेस में शुक्लागंज पहुँची महाराष्ट्र पुलिस ने नेहरू नगर कार्यालय से संदीप पांडे को हिरासत में लिया और ई-रिक्शा से गंगाघाट कोतवाली ले आई। लिखित कानूनी कार्रवाई करने के बाद कानपुर के उर्सला अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद महाराष्ट्र के लिए रवाना हो गई। वहीं इस मामले के बाद नगर में सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त किरकरी होने लगी। वहीं इस घटना को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं गर्म है।
PunjabKesari
वहीं इस घटना को लेकर ऑफ कैमरा गंगाघाट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चंद्रकांत सिंह ने बताया कि महाराष्ट्र के थाणे जिले के नया नगर मीरा भाईंदर थाने की पुलिस कल देर रात गंगाघाट पहुंची। बताया कि डाकतार कालोनी निवासी गंगाघाट चेयरमैन के पति संदीप कुमार पांडेय के खिलाफ उनके थाने में दुष्कर्म समेत अन्य मामलों में रिपोर्ट दर्ज है। महाराष्ट्र पुलिस के साथ आई पीड़ित महिला की निशानदेही पर नेहरूनगर से संदीप पांडेय को गिरफ्तार कर लिया गया। नया नगर मीरा भाईंदर थाने के उपनिरीक्षक गोविंदा करोड़ीवाल ने बताया कि दो माह पहले संदीप के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। इसके बाद से लगातार महाराष्ट्र पुलिस तलाश कर रही थी। साथ ही मुंबई से आये इंस्पेक्टर ने ये भी बताया कि नगर पालिका गंगाघाट के चेयरमैन प्रतिनिधि/पति संदीप पांडेय को मुम्बई की ठाणे थाने की पुलिस ने मुकदमा संख्या 332/ 2023 धारा 376 /377/ 420/406 / 323 /504 /506 की गंभीर धाराओं में दर्ज मुकदमे में गिरफ्तार किया गया है। थाना गंगाघाट उन्नाव में वहां से आई पुलिस ने जीडी दर्ज करवाकर और कानपुर से अभियुक्त का मेडिकल कराने के बाद मुंबई ले गई। ये मामला वर्ष 2016 का बताया जा रहा है। सूत्रों की माने तो मुंबई निवासी युवती से चेयरमैन प्रतिनिधि का प्यार 2015 में मुम्बई पोस्टिंग के दौरान परवान चढ़ा था। 2016 में दोनों ने आपसी सहमति से नोटेरियल कोर्ट मैरिज की थी। 2017 में उन्नाव के गंगाघाट में संदीप फाउंडेशन बनाकर लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने का काम शुरू किया था।
PunjabKesari
एक महिला समाजसेवी के अनुसार, जैसा कि मुझे जानकारी हुई सोशल मीडिया और और तमाम समाचार पत्रों के माध्यम से की माननीय संदीप पांडे जी चेयरमैन प्रतिनिधि हैं उनको कल मुंबई पुलिस ने उठाया और जिन धाराओं में उन्हें उठाया गया है निसंदेह वह धाराएं गंभीर हैं। अगर यदि कोई महिला ऐसे आरोप लगाती है तो निश्चित रूप से उसके साथ कुछ ठगी हुई होगी यह गंगा घाट की जनता का दुर्भाग्य कह सकते हैं। अगर यह आरोप साबित होते हैं तो हम इसे गंगा घाट की जनता का दुर्भाग्य कहेंगे की जनता अपने आप को इन सब चीजों के लिए ठगा सा महसूस कर रही है। जनता ने एक उनके प्रति विश्वास एक आस्था दिखाई थी कि वह आकर कुछ नया करेंगे। उनका नारा ही था ईमानदारी बनाम भ्रष्टाचार तो जनता पूर्ण आश्वस्त थी। जनता कि उनके साथ किसी तरह की कोई ठगी किसी भी अपराध का संरक्षण कुछ भी नहीं होगा लेकिन अब इन परिस्थितियों में कुछ भी कहना मुश्किल है। मैं बस इतना ही कहूंगी अगर उन्होंने ऐसा किया है तो यह घोर निंदनीय है, क्योंकि मैं भी एक महिला हूं और महिला होने के नाते मैं उस महिला के साथ में हूं और मैं उसकी सभी बातों से सहमत हूं, ईश्वर से चाहूंगी उसको न्याय मिले। अगर वह सही है तो उसके साथ निष्पक्ष जांच हो, न्याय हो उसके साथ और इसके साथ ही गंगा घाट की जनता को भी शायद न्याय मिल पाएगा दोबारा वह अपना प्रतिनिधि चुनेगी तो अपने को इस तरह से ठगा महसूस नहीं कर पाएगी।

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!