RLD-SP गठबंधन के उम्मीदवार मदन भैया ने दाखिल किया नामांकन, बोले- इन मुद्दों को लेकर लेड़ेंगे उपचुनाव

Edited By Anil Kapoor,Updated: 16 Nov, 2022 03:10 PM

madan bhaiya filed nomination for khatauli assembly by election

राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के उम्मीदवार मदन भैया ने उत्तर प्रदेश की खतौली विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए रालोद-सपा गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में बुधवार को अपना....

मुजफ्फरनगर: राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के उम्मीदवार मदन भैया ने उत्तर प्रदेश की खतौली विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए रालोद-सपा गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। मदन भैया रालोद और समाजवादी पार्टी (SP) के नेताओं के साथ पर्चा दाखिल करने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने पर्चा दाखिल करने के बाद पत्रकारों से कहा कि वह किसानों, गन्ना बकाया, बेरोजगारी और अल्पसंख्यकों से जुड़े मुद्दों को लेकर उपचुनाव लड़ेंगे।

मदन भैया ने BJP पर लगाए ये आरोप
मदन भैया ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) बेरोजगारी, आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि, किसानों की समस्याओं सहित अन्य मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। मदन भैया की उम्मीदवारी की घोषणा रविवार को रालोद के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से की गई थी। खतौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान आगामी 5 दिसंबर को होगा। यह सीट भाजपा विधायक विक्रम सिंह सैनी को वर्ष 2013 में हुए मुजफ्फरनगर दंगों के मामले में दो साल की कैद की सजा सुनाए जाने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द होने के कारण रिक्त हुई है।

RLD-SP गठबंधन को आजाद समाज पार्टी ने दिया समर्थन
खतौली उप चुनाव में उतरने का एलान कर चुकी आजाद समाज पार्टी ने RLD-SP गठबंधन को समर्थन दिया है। पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर ने  दिल्ली में रालोद अध्यक्ष जयंत सिंह से मुलाकात कर समर्थन की बात कही।

BSP नहीं लड़ेगी यूपी उपचुनाव : सतीश रवि
बहुजन समाज पार्टी (BSP) जिलाध्यक्ष सतीश रवि ने कहा कि उन्होंने लखनऊ पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री मायावती से मुलाकात की। खतौली में चुनाव की संभावनाओं पर चर्चा हुई। तय किया गया है कि बसपा उत्तर प्रदेश में उपचुनाव नहीं लड़ेगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!