Lucknow News: 'अंतिम संस्कार की तैयारी करो' बोलकर दारोगा ने दी जान, सरकारी पिस्टल से खुद को मारी गोली

Edited By Anil Kapoor,Updated: 26 Jul, 2023 03:13 PM

lucknow news inspector commits suicide in lucknow shot with government pistol

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां यूपी पुलिस में तैनात दारोगा ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। घटना थाना महानगर के न्यू हैदराबाद के आवास की बताई जा रही है। सुसाइड से पहले दारोगा ने...

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां यूपी पुलिस में तैनात दारोगा ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। घटना थाना महानगर के न्यू हैदराबाद के आवास की बताई जा रही है। सुसाइड से पहले दारोगा ने ज्ञान सिंह (54) ने अपने साले को फोन किया था। उन्होंने अपने साले को अंतिम संस्कार करने की तैयारी करने के लिए कहा था। फिलहाल घटना का पता लगने के बाद दारोगा के परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए हैं।

PunjabKesari

पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर दारोगा के शव को निकाला बाहर
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक,  दिल दहला देने वाली यह घटना बीती देर रात 12 बजे के बाद की बताई जा रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात दारोगा ज्ञान सिंह(54) ने अपने कमरे में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यूपी के कन्नौज जिले के रहने वाले दारोगा लखनऊ में महानगर में न्यू हैदराबाद स्थित किराए के कमरे में रहते थे। वहीं इनका पूरा परिवार कानपुर में रहता था। दारोगा ज्ञान सिंह की सुसाइड की सूचना मिलते ही परिवार में मातम का माहौल बन गया। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर दारोगा के शव को बाहर निकाला। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

PunjabKesari

सुसाइड से पहले दारोगा ने परिजनों से की थी बात
बताया जा रहा है कि मामले की जांच कर रहे एसएचओ महानगर का कहना है कि दारोगा ज्ञान सिंह ने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। उन्होंने बताया कि ज्ञान सिंह साल भर पहले ही आर्म्स पुलिस के दारोगा बने थे। पुलिस के अनुसार, मृतक दारोगा ज्ञान सिंह ने आत्महत्या से पहले अपनी बेटी-बेटा और परिवार के अन्य सदस्यों से फोन पर बात की थी। इस दौरान दारोगा ने परिजनों से कहा था कि वह बहुत परेशान है, उसका काम में भी मन नहीं लग रहा है। दारोगा लखनऊ पुलिस लाइन में तैनात थे और उन्होंने पुलिस लाइन के पास ही किराए पर एक कमरा ले रखा था। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!