Edited By Anil Kapoor,Updated: 09 May, 2023 11:52 AM

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक व्यक्ति ने अपने 6 साल के बेटे (Son) की गला दबाकर हत्या (Murder) करने के बाद आत्महत्या (Suicide) कर ली। पुलिस (Police) ने कहा कि उसने अपनी...
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक व्यक्ति ने अपने 6 साल के बेटे (Son) की गला दबाकर हत्या (Murder) करने के बाद आत्महत्या (Suicide) कर ली। पुलिस (Police) ने कहा कि उसने अपनी बेटी (Daughter) को भी मारने का प्रयास किया था। खबरों के मुताबिक, 45 वर्षीय विनोद के रूप में पहचाने जाने वाले व्यक्ति ने पहले अपने बेटे की गला दबाकर हत्या (Murder) की और उसके बाद अपनी 8 साल की बेटी (Daughter) मानवी को मारने की कोशिश की। हालांकि, वह बेहोश हो गई और उसने मान लिया कि वह मर (Dead) चुकी है।
लखनऊ के शख्स ने बेटे की हत्या के बाद की खुदकुशी
मिली जानकारी के मुताबिक, डीसीपी लखनऊ (साउथ) विनीत जायसवाल ने बताया कि इसके बाद विनोद ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बाद में जब मानवी को होश आया तो वह घर से निकली और पड़ोसियों को जानकारी दी। पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें व्यक्ति ने अपनी पत्नी की आत्महत्या और परिवार की पुश्तैनी जमीन में हिस्से से इनकार किए जाने को कठोर कदम उठाने का कारण बताया था।

पुलिस ने पिता-पुत्र दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
आपको बता दें कि एसएचओ, गोसाईंगंज, दीपक पांडे ने कहा कि विनोद की बेटी मानवी पड़ोस में रहने वाले अपने चाचा उदयभान के घर गई और मदद मांगी। पांडे ने कहा कि जब उदयभान मानवी के घर पहुंचे तो उन्होंने विनोद को वेंटिलेटर से लटका पाया, जबकि श्याम सुंदर फर्श पर पड़ा था। पुलिस ने विनोद और श्याम सुंदर को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि पिता-पुत्र दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।