शादी की हर रस्म हो गई पूरी… लेकिन फेरों से ठीक पहले ऐसा क्या हुआ कि दुल्हन ने तोड़ दिया रिश्ता?

Edited By Anil Kapoor,Updated: 20 Apr, 2025 11:17 AM

the marriage broke before the wedding rounds

Mainpuri News: उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जनपद के हेमपुरा गांव में शुक्रवार रात उस वक्त हंगामे की स्थिति बन गई, जब शादी की सभी रस्मों के बाद फेरों से ठीक पहले वर-वधू पक्ष के बीच नेग को लेकर विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि दुल्हन ने फेरे लेने से...

Mainpuri News: उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जनपद के हेमपुरा गांव में शुक्रवार रात उस वक्त हंगामे की स्थिति बन गई, जब शादी की सभी रस्मों के बाद फेरों से ठीक पहले वर-वधू पक्ष के बीच नेग को लेकर विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि दुल्हन ने फेरे लेने से इनकार कर दिया और अंततः बारात बिना दुल्हन के ही लौट गई।

स्वागत सत्कार, जयमाला और दावत सब कुछ ठीक था लेकिन...
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कासगंज जनपद के सोरों क्षेत्र से बारात धूमधाम के साथ हेमपुरा गांव पहुंची थी। स्वागत सत्कार, जयमाला और दावत- सबकुछ सामान्य और खुशी-खुशी बीत गया। लेकिन जैसे ही रात 2 बजे फेरों की रस्म शुरू होने वाली थी, मंडप में तनाव का माहौल बन गया।

दुल्हन के भाई ने रस्म के तहत दूल्हे से की नेग की मांग
बताया जा रहा है कि पुरोहित द्वारा फेरों की तैयारी कराई जा रही थी, तभी दुल्हन के भाई ने रस्म के तहत दूल्हे से नेग की मांग की। नेग की रकम को लेकर मतभेद बढ़ गया। दूल्हे ने मांग पूरी करने में असमर्थता जताई और कम करने को कहा, जिससे दुल्हन के भाई नाराज हो गए। देखते ही देखते कहासुनी शुरू हो गई और इस बीच दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया।

दूल्हा और उसकी बारात को बिना दुल्हन के ही लौटना पड़ा वापस
गौरतलब है कि शनिवार सुबह से शाम तक दोनों पक्षों के बीच पंचायत चलती रही, जिसमें मामले को सुलझाने की कोशिश की गई। थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन अंत में आपसी सहमति से मामला रफा-दफा कर दिया गया। किसी पक्ष ने पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी। इस अप्रत्याशित घटनाक्रम के बाद दूल्हा और उसकी बारात बिना दुल्हन के वापस लौट गई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!