लॉकडाउन का Beautiful इफेक्टः UP से दिखी 180 KM दूर हिमालय की बर्फीली चोटियां

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 21 May, 2021 01:34 PM

lockdown effect icy peaks of himalayas seen 180 km from up

प्रकृति भले ही हमें बहुत कुछ देती हो मगर इंसान के लिए सही कहा गया है कि वो स्वार्थ का पुतला है। इंसान स्वार्थ के लिए हरियाली को कटवाना, पशुओ को अपना निवाला...

सहारनपुरः प्रकृति भले ही हमें बहुत कुछ देती हो मगर इंसान के लिए सही कहा गया है कि वो स्वार्थ का पुतला है। इंसान स्वार्थ के लिए हरियाली को कटवाना, पशुओ को अपना निवाला बनाना आदि। हमने प्रकृति को एकदम अपने स्वार्थ में कैद कर लिया है। मगर जब वो थोड़ा सा भी खुलती है तो बेहद सुंदर तस्वीर सामने आती है। कोरोना की वजह से लागू लॉकडाउन का एक बार से असर पड़ा है जहां उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से लगभग 180 किलोमीटर दूर हिमालय की बर्फीली चोटियां दिखाई दी हैं।  बता दें कि इस नजारे को देख लोग प्रफुल्लित दिखे। वहीं शहर के कई लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और अब ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!