Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 21 May, 2021 01:34 PM

प्रकृति भले ही हमें बहुत कुछ देती हो मगर इंसान के लिए सही कहा गया है कि वो स्वार्थ का पुतला है। इंसान स्वार्थ के लिए हरियाली को कटवाना, पशुओ को अपना निवाला...
सहारनपुरः प्रकृति भले ही हमें बहुत कुछ देती हो मगर इंसान के लिए सही कहा गया है कि वो स्वार्थ का पुतला है। इंसान स्वार्थ के लिए हरियाली को कटवाना, पशुओ को अपना निवाला बनाना आदि। हमने प्रकृति को एकदम अपने स्वार्थ में कैद कर लिया है। मगर जब वो थोड़ा सा भी खुलती है तो बेहद सुंदर तस्वीर सामने आती है। कोरोना की वजह से लागू लॉकडाउन का एक बार से असर पड़ा है जहां उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से लगभग 180 किलोमीटर दूर हिमालय की बर्फीली चोटियां दिखाई दी हैं। बता दें कि इस नजारे को देख लोग प्रफुल्लित दिखे। वहीं शहर के कई लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और अब ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।