चादर उठाकर देखा दोस्त किसान का शव.. मौत होने पर फूट-फूटकर रोया बंदर

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 10 Sep, 2023 02:00 PM

lifted the sheet and saw the dead body of a farmer friend

यूपी के लखीमपुर खीरी में जानवर की इंसान की ऐसी दोस्ती सामने आई है, जिसे देखकर किसी की आंखे नम हो जाएं। जहां एक किसान की मौत हो जाने के बाद बंदर को गहरा दुख पहुंचा। वह लोगों के बीच फूट-फूटकर रोने लग ग...

लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर खीरी में जानवर की इंसान की ऐसी दोस्ती सामने आई है, जिसे देखकर किसी की आंखे नम हो जाएं। जहां एक किसान की मौत हो जाने के बाद बंदर को गहरा दुख पहुंचा। वह लोगों के बीच फूट-फूटकर रोने लग गया। बंदर इस तरह किसी इंसान के लिए विलाप करना चर्चा में विषय बना हुआ है।
PunjabKesari
किसान की मौत का बंदन ने मनाया शोक
जानकारी के मुताबिक, मामला लखीमपुर खीरी के बिजुआ क्षेत्र के गोंधिया गांव का है। यहां रहने वाले 62 वर्षीय किसान चंदन वर्मा का सोमवार को निधन हो गया था। चंदन काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। जब चंदन के निधन के बाद घर पर लोग आए हुए थे और उसके अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी उसी वक्त एक बंदर घर में आ गया। वहां बैठे लोगों के बीच वह बंदर काफी देर तक बैठा रहा और चंदन की मौत का शोक मनाता रहा है। 
PunjabKesari
गांव निवासी बाबूराम वर्मा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि किसान का जंगल के किनारे खेत था। किसान जब जंगल में खाना खाने बैठता था, उसी दौरान उनके पास एक बंदर आकर बैठ जाता था। किसान जो खाता था, वह बंदर को भी खिलाता था। धीरे-धीरे किसान चंदन और बंदर की दोस्ती हो गई। इस दोस्ती के बाद भी बंदर किसान के घर कभी नहीं आया था। पिछले कुछ सालों से किसान पैरालिसिस के अटैक से बीमार पड़ गया था। जिसकी वजह से उनका जंगल जाना छूट गया था।
PunjabKesari
किसान के शव को देखकर लगातार रोता रहा बंदर
बीते दिनों किसान चंदन की लंबी बीमारी के बाद मौत हो गई। किसान की मौत में उनके परिजन और रिश्तेदार शामिल हुए थे। इसी दौरान एक बंदर किसान के घर पहुंच गया। बंदर ने किसान के शव को चादर उठाकर देखा। इसके बाद इधर-उधर बैठकर रोता रहा। वह केवल किसान के शव को देखकर लगातार रोता रहा। बंदर के रोने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।  ग्रामीणों ने बताया कि जब तक किसान का अंतिम संस्कार नहीं किया गया। तब तक बंदर किसान के घर के पास ही दुखी होकर लेटा रहा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!