पेपर लीक की घटनाओं से सबक! UPPSC-PCS परीक्षा को लेकर कानपुर में कड़ी सुरक्षा, हर केंद्र पर CCTV व मजिस्ट्रेट की तैनाती

Edited By Mamta Yadav,Updated: 07 Oct, 2025 02:49 AM

learning from the paper leaks tight security in kanpur for the uppsc pcs exam

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आगामी 12 अक्टूबर 2025 (रविवार) को आयोजित की जाने वाली संयुक्त राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा और सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा को लेकर कानपुर प्रशासन ने...

Kanpur News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आगामी 12 अक्टूबर 2025 (रविवार) को आयोजित की जाने वाली संयुक्त राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा और सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा को लेकर कानपुर प्रशासन ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। पिछली परीक्षाओं में पेपर लीक जैसी घटनाओं को देखते हुए इस बार सुरक्षा और पारदर्शिता के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। शहर में कुल 39 परीक्षा केंद्रों की स्थापना की गई है, जिनमें 17,688 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। प्रत्येक केंद्र पर CCTV कैमरे सक्रिय रहेंगे और परीक्षा की मॉनिटरिंग के लिए सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारियों की तैनाती की गई है।

DM ने दिए कड़े निर्देश
सोमवार को बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में आयोजित समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी ज़िम्मेदार अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि परीक्षा पूर्ण निष्पक्षता और गोपनीयता के साथ कराई जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या चूक पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। तीन दिन पहले सभी केंद्रों की व्यवस्थाओं की जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही आयोग के सभी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा गया है।

परीक्षार्थियों के लिए जरूरी सुविधाएं
जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों पर बिजली, पीने का पानी, प्रकाश व्यवस्था और CCTV कैमरों की कार्यशीलता सुनिश्चित करने को कहा। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे परीक्षा की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए निष्ठा से अपने कर्तव्यों का पालन करें।

परीक्षा का शेड्यूल
पहली पाली: सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक
दूसरी पाली: दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक

प्रत्येक केंद्र पर एक-एक सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट और सह-केंद्र व्यवस्थापक तैनात किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, आयोग ने विवेक कुमार श्रीवास्तव को समन्वयक पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!