Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 30 Nov, 2023 12:22 PM

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में नकाबपोस बदमाशों द्वारा असलहे के दम पर लूट की घटना काफी समय बाद सामने आई, जिससे जनपद में एक बार फिर असुरक्षा को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ था, लेकिन पुलिस ने 24 घंटे...
बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में नकाबपोस बदमाशों द्वारा असलहे के दम पर लूट की घटना काफी समय बाद सामने आई, जिससे जनपद में एक बार फिर असुरक्षा को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ था, लेकिन पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बदमशों का पता लगा लिया और जब उनकी घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी। बचाव में पुलिस ने भी गोली चलाई जिसमे एक आरोपी घायल हो गया और गिर पड़ा वहीं दूसरा आरोपी फायरिंग करते हुए फरार हो गया।
बता दें कि पूरा मामला बदौसा थाना क्षेत्र का है जहां बीते दिन मजदूर ठेकेदार को गोली मारकर बदमाशों ने लूट लिया था। इसके बाद से पुलिस एक्टिव थी और आसपास के थानों की पुलिस की टीम बनाई गई थी जो लगातार बदमाशों की तलाश कर रही थी तभी पुलिस को सूचना मिली कि लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी चकिया पुल के पास मौजूद है। इसके बाद पुलिस फोर्स ने कांबिंग की तभी बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी बचाव में पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया और फायरिंग की इस मुठभेड़ में एक आरोपी के पैर में गोली लग गई जिससे वह जमीन पर गिर गया वही दूसरा आरोपी फायरिंग करते हुए फरार हो गया।
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि आरोपी जीतू के पास से लूट के 51000 रुपए बरामद हुए हैं और लूट में प्रयोग की हुई बाइक भी बरामद कर ली गई है। वहीं अब घायल आरोपी से पूछताछ की जाएगी, जिसमें पता चलेगा की इस वारदात में और कौन-कौन शामिल है। वहीं पुलिस ने पीड़ित मजदूर ठेकेदार के एक साथी का भी नाम लिया है जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने की बात कही गई है। पुलिस अधीक्षक के इस इशारे से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि कहीं ना कहीं इस लूट में मजदूर ठेकेदार के साथी का भी हाथ था जिसके निशानदेही में बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया रहा होगा। हालांकि क्या हकीकत है यह पुलिस की पूरी जांच के बाद ही सामने आएगा। फिलहाल पुलिस अधीक्षक ने 24 घंटे के अंदर लूट का खुलासा करने वाली टीम को 25000 रुपए इनाम देने का ऐलान किया है।