mahakumb

पौष पूर्णिमा पर लाखोंं श्रद्धालुओं ने लगाई पवित्र डुबकी, मंदिरों में दर्शन-पूजन का सिलसिला जारी

Edited By Pooja Gill,Updated: 13 Jan, 2025 03:32 PM

lakhs of devotees took a holy dip on paush purnima

लखनऊ: तीर्थराज प्रयागराज और बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी समेत समूचे उत्तर प्रदेश में सोमवार को पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर गंगा,यमुना और गोमती समेत अन्य पवित्र नदियों और सरोवरों पर स्नान करने वालों का तांता लगा रहा...

लखनऊ: तीर्थराज प्रयागराज और बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी समेत समूचे उत्तर प्रदेश में सोमवार को पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर गंगा,यमुना और गोमती समेत अन्य पवित्र नदियों और सरोवरों पर स्नान करने वालों का तांता लगा रहा। इस दौरान सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये गये थे। एक अनुमान के अनुसार, दोपहर तक डेढ़ करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र नदियों में आस्था की डुबकी लगा चुके थे।

लोग गंगा स्नान के साथ कर रहे हैं दान पुण्य 
आज से ही महाकुंभ का शुभारंभ संगम नगरी प्रयागराज में हो गया जहां रिमझिम बारिश और कड़ाके की ठंड के बावजूद सुबह साढ़े नौ बजे तक 60 लाख से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके थे। पौष पूर्णिमा के अवसर पर वाराणसी की गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। लोग गंगा स्नान के साथ दान पुण्य कर रहे हैं। महाकुंभ के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के वाराणसी आगमन के मद्देनजर बाबा विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन पर रोक लगा दी गई है।

गंगा में पवित्र स्नान का सिलसिला जारी
पौष पूर्णिमा के मौके पर अमरोहा के गंगा धाम तिगरी धाम में कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं के गंगा में पवित्र स्नान का सिलसिला जारी है। भीड़ के मद्देनजर प्रशासन द्वारा विशेष इंतजाम किए गए हैं। कानपुर के बिठूर समेत अन्य घाटों पर सुबह से ही स्नानार्थियों का रेला उमड़ रहा है वहीं लखनऊ में गोमती तट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगा कर दान आदि किया। बरेली, मथुरा, आगरा, अयोध्या, चित्रकूट, झांसी, कन्नौज आदि विभिन्न जिलों से भी हजारों की तादाद में स्नान आदि की सूचनाए प्राप्त हुई हैं। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!