नए साल पर बांकेबिहारी मंदिर में आएंगे भारी संख्या में श्रद्धालु, बदली रहेंगी व्यवस्थाएं...रखें इस बात का ध्यान

Edited By Pooja Gill,Updated: 31 Dec, 2024 03:22 PM

a large number of devotees will come to banke bihari

UP News: नए साल पर वृंदावन में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। आज यानी 31 दिसंबर और 1 जनवरी को बांकेबिहारी मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु भगवान के दर्शन करने आने वाले है...

UP News: नए साल पर वृंदावन में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। आज यानी 31 दिसंबर और 1 जनवरी को बांकेबिहारी मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु भगवान के दर्शन करने आने वाले है। इसे ध्यान में रखते हुए मंदिर के अंदर और उसकी गलियों की व्यवस्थाएं बदली गई है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिए इंतजाम किए गए है।

डीएम ने देखी व्यवस्थाएं 
बता दें कि डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह एवं एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने सोमवार को बांकेबिहारी मंदिर के अंदर और उसकी गलियों की व्यवस्थाएं परखीं। उन्होंने मंदिर के मार्गों पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने और मंदिर और उसके आसपास भीड़ नियंत्रण के लिए जगह-जगह श्रद्धालुओं को रोक-रोककर आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। वहीं, मंदिर में ज्यादा समय तक श्रद्धालुओं को न ठहरने की बात कही। डीएम एवं एसएसपी ने जादौन पार्किंग की ओर से वीआईपी रोड एवं अन्य गलियों और मुख्य मार्ग का पैदल भ्रमण कर व्यवस्थाओं को परखा। बांकेबिहारी मंदिर के प्रबंधक मुनीश कुमार शर्मा से श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन को लेकर की गई व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की।

डीएम ने दिए निर्देश 
डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए किए गए सुरक्षा के इंतजाम देखें और कहा कि मंदिर में अधिक समय तक कोई श्रद्धालु न ठहरें, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके लिए मंदिर प्रबंधन द्वारा मंदिर के द्वारों, चौक में सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाए। ताकि वह श्रद्धालुओं को आगे बढ़ाते रहें। इसके बाद डीएम ने सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से मंदिर परिसर में की जा रही मॉनीटरिंग को परखा। उन्होंने देखा कि सभी कैमरे ठीक से काम कर रहें है या नहीं।

यह भी पढ़ेंः New Year 2025: शांति से मनाए नया साल...हुड़दंग मचाना पड़ेगा महंगा, जश्न से इन बातों का रखें ध्यान
​​​​​​​साल 2024 खत्म होने वाला है और 2025 आने वाला है। नए साल के जश्न से पहले कुछ बातें ध्यान रखना जरूरी है। नव वर्ष का जश्न सड़क पर हुंड़दंग के साथ मनाने की मंशा छोड़ देने में ही भलाई है क्योंकि ऐसा करने वालों से पुलिस सख्ती से पेश आएगी।  इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और पुलिस अलर्ट मोड पर है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!