Edited By Pooja Gill,Updated: 02 Jan, 2025 09:27 AM
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने लग गई है। पिछले दिनों से पड़ रही गलन भरी ठंड ने लोगों को कांपने पर मजबूर कर दिया। लेकिन नए साल के पहले दिन बुधवार को लखनऊवासियों को दोपहर के बाद मौसम ने सुखद एहसास कराया...
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने लग गई है। पिछले दिनों से पड़ रही गलन भरी ठंड ने लोगों को कांपने पर मजबूर कर दिया। लेकिन नए साल के पहले दिन बुधवार को लखनऊवासियों को दोपहर के बाद मौसम ने सुखद एहसास कराया। बुधवार को दोपहर के बाद सूर्यदेव के दर्शन हुए, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। इसी बीच आज यानी गुरुवार को भी यूपी के कई जिलों में ठंड का सितम जारी रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, आज से रातें भी सर्द हो जाएगी। कई जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है।
जारकारी के मुताबिक, आज पूर्वी और पश्चिमी यूपी में सुबह और रात के समय कहीं-कहीं पर हल्का और मध्यम कोहरा छा सकता है। कोहरे के वजह से प्रदेश में सर्दी की सितम जारी रहेगा। हालांकि दिन में सर्दी थोड़ी कम होगी और रात को अधिक होगी। आज राज्य के कई जिलों में ठंड कोल्ड डे अलर्ट जारी है।वहीं, तीन जनवरी से पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है, लेकिन सुबह और देर रात हल्के से मध्यम कोहरे का असर देखा जा सकता है।
इन जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट
प्रदेश के बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, संभल एवं आसपास के इलाकों में कोल्ड डे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, सीतापुर हरदोई, फरुखाबाद, लखनऊ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, आगरा एवं आसपास इलाकों में भी अलर्ट जारी है।