सरकारी स्कूल में मजदूरी कर रहे पिता और पुत्र पर टूटकर गिरा बीम, बेटे की दर्दनाक मौत

Edited By Harman Kaur,Updated: 28 Oct, 2023 11:03 AM

laborer dies due to falling beam

Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक सरकारी स्कूल की क्षतिग्रस्त इमारत को ढहाते समय एक बीम के टूटकर गिर जाने से एक युवा मजदूर की मौत हो गई......

Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक सरकारी स्कूल की क्षतिग्रस्त इमारत को ढहाते समय एक बीम के टूटकर गिर जाने से एक युवा मजदूर की मौत हो गई। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

PunjabKesari

हादसे में बेटे की दर्दनाक मौत
बता दें कि हादसा जिले के सहसों थाना क्षेत्र का है। जहां के जाजे पुरा गांव में स्थित कंपोजिट परिषदीय विद्यालय की क्षतिग्रस्त इमारत को गिराने का ठेका दिए जाने के बाद उसे तोड़ने का कार्य चल रहा था। इस दौरान मजदूरी पर लगे पिता और पुत्र शुक्रवार शाम को जब इमारत तोड़ रहे थे। तभी अचानक बीम टूटकर हिमांशु उर्फ सूरज (22) के ऊपर गिर गई। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हालांकि, घटना में सूरज का पिता जयवीर बाल-बाल बच गया।

ये भी पढ़ें....
आजमगढ़ में सबसे बड़े नेता को उतारेगी सपा, लोकसभा चुनाव में अपने किले को वापस पाने के लिए अखिलेश का दांव
अशरफ की पत्नी जैनब को बड़ा झटका, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक वाली याचिका की खारिज


क्या कहती है पुलिस
सहसों थाना प्रभारी के विष्णुकांत के अनुसार, हादसे की जानकारी मिलने पर क्षेत्र के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) विजय शंकर ने तहसीलदार के साथ मौके पर पहुंचकर जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सूरज के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!