Edited By Harman Kaur,Updated: 28 Oct, 2023 11:03 AM

Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक सरकारी स्कूल की क्षतिग्रस्त इमारत को ढहाते समय एक बीम के टूटकर गिर जाने से एक युवा मजदूर की मौत हो गई......
Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक सरकारी स्कूल की क्षतिग्रस्त इमारत को ढहाते समय एक बीम के टूटकर गिर जाने से एक युवा मजदूर की मौत हो गई। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हादसे में बेटे की दर्दनाक मौत
बता दें कि हादसा जिले के सहसों थाना क्षेत्र का है। जहां के जाजे पुरा गांव में स्थित कंपोजिट परिषदीय विद्यालय की क्षतिग्रस्त इमारत को गिराने का ठेका दिए जाने के बाद उसे तोड़ने का कार्य चल रहा था। इस दौरान मजदूरी पर लगे पिता और पुत्र शुक्रवार शाम को जब इमारत तोड़ रहे थे। तभी अचानक बीम टूटकर हिमांशु उर्फ सूरज (22) के ऊपर गिर गई। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हालांकि, घटना में सूरज का पिता जयवीर बाल-बाल बच गया।
ये भी पढ़ें....
- आजमगढ़ में सबसे बड़े नेता को उतारेगी सपा, लोकसभा चुनाव में अपने किले को वापस पाने के लिए अखिलेश का दांव
- अशरफ की पत्नी जैनब को बड़ा झटका, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक वाली याचिका की खारिज
क्या कहती है पुलिस
सहसों थाना प्रभारी के विष्णुकांत के अनुसार, हादसे की जानकारी मिलने पर क्षेत्र के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) विजय शंकर ने तहसीलदार के साथ मौके पर पहुंचकर जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सूरज के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।