Edited By Purnima Singh,Updated: 30 May, 2025 02:10 PM

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। मशहूर कवि डॉ. कुमार विश्वास के भाई और चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. विकास शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है......
मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। मशहूर कवि डॉ. कुमार विश्वास के भाई और चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. विकास शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है। उनके व्हाट्सएप पर मंगलवार रात 11:05 बजे से 11:27 बजे के बीच गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी भरे 22 मैसेज लगातार भेजे गए। घटना के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले में मेडिकल थाने में एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
“कुक्कू चौधरी को लेकर आ रहा हूं”
मिली जानकारी के मुताबिक, शास्त्रीनगर निवासी डॉ. विकास शर्मा को धमकी देने वाले ने धीरज कुमार कौशिक के नाम से मैसेज भेजे हैं। मैसेज में अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही धमकी देते हुए लिखा गया कि “कुक्कू चौधरी को लेकर आ रहा हूं।” आरोपी ने प्रोफेसर को कॉल करने का भी प्रयास किया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की। प्रोफेसर विकास शर्मा ने बताया कि उन्होंने मेडिकल थाने में नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वो इस घटना से काफी आहत और भयभीत हैं।
नंबर को ट्रेस करने का प्रयास कर रही पुलिस
सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने बताया कि इस मामले में मेडिकल थाने में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जिस नंबर से प्रोफेसर विकास शर्मा को मैसेज आया उसे ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि धमकी देने वाला व्यक्ति कौन है और उसके पीछे का मकसद क्या है।