Edited By Ramkesh,Updated: 15 Jan, 2025 02:43 PM
मिल्कीपुर विधानसभा पर उपचुनाव के लिए भाजपा ने अपने अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं। भाजपा, सपा के बीच इस सीट पर कांटे की टक्कर होने की संभावना है। दोनो पार्टियां अपने- अपने जीत के दावे कर रही हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद...
लखनऊ: मिल्कीपुर विधानसभा पर उपचुनाव के लिए भाजपा ने अपने अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं। भाजपा, सपा के बीच इस सीट पर कांटे की टक्कर होने की संभावना है। दोनो पार्टियां अपने- अपने जीत के दावे कर रही हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भाजपा प्रत्याशी के जीत का दावा किया। उन्होंने कहा, मिल्कीपुर में सपा का फर्जी PDA (परिवार डेवलपमेंट एजेंसी) फॉर्मूला पूरी तरह फेल! जनता ने साइकिल की हवा निकालने और विकास की गाड़ी आगे बढ़ाने का मन बना लिया है। भाजपा प्रत्याशी चंद्रभान पासवान रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे। सपा के झूठ, गुंडागर्दी, अपराध और दंगाइयों को जनता करारा जवाब देने को तैयार है!
आप को बता दें कि मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने चंद्रभान पासवान को अपना उम्मीदवार बनाया है। इसके संबंध में भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है। वहीं, सपा पहले ही अपना उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। सपा ने अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को टिकट दिया है। कांग्रेस और बसपा ने इस सीट पर प्रत्याशी नहीं उतारा है।
गौरतलब है कि मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर 5 फरवरी को वोटिंग और 8 फरवरी को मतगणना होगी। नवंबर में हुए नौ विधानसभा सीटों के उपचुनाव में सिर्फ दो सीटें जीतने वाली सपा को झटका लगा था। मिल्कीपुर से सटी कटेहरी सीट पर उसे हार का सामना करना पड़ा था।