PM के ऐतिहासिक फैसले का केशव मौर्य ने किया स्वागत, कहा- मोदी का सिर नहीं झुका... विपक्ष पूरी तरह से बेरोजगार हो गया

Edited By Umakant yadav,Updated: 19 Nov, 2021 11:58 AM

keshav maurya welcomes pm s historic decision

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीनों कृषि कानून वापस लिए जाने के ऐतिहासिक फैसले का यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दिल से स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि मोदी का सिर नहीं झुका बल्कि उनके एक ही वार से सारे विपक्ष की राजनीति खत्म हो गई।...

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीनों कृषि कानून वापस लिए जाने के ऐतिहासिक फैसले का यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दिल से स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि मोदी का सिर नहीं झुका बल्कि उनके एक ही वार से सारे विपक्ष की राजनीति खत्म हो गई। किसान आन्दोलन के नाम पर राजनीतिक रोटियां सेक रहा विपक्ष पूरी तरह से बेरोजगार हो गया। 

केशव मौर्ट ने ट्वीट कर कहा कि, ‘तीनों कृषि क़ानून वापस लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अभिनन्दन करता हूँ, किसान आन्दोलन के नाम पर चुनाव आन्दोलन करने वाले दल और नेता बेरोज़गार हो गए, साज़िश अब सफल नहीं होगी कमल खिला है खिला रहेगा’।

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि, ‘भाजपा किसानों के लिए सब कुछ करने को तैयार थी और रहेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा विरोधी विपक्षी दलों और नेताओं को जो किसानों को गुमराह कर रहे थे बेरोज़गार कर दिया है, किसानों के नाम पर राजनीतिक दुकान चलाने वालों को आज रात नींद नहीं आएगी’।

 

Related Story

Trending Topics

Sunrisers Hyderabad

Rajasthan Royals

197/5

19.4

Rajasthan Royals are 197 for 5 with 2 balls left

RR 10.15
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!