यूपी उपचुनावः EVM संग लापता हुआ जूनियर इंजीनियर, केस दर्ज

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 05 Nov, 2020 10:57 AM

junior engineer missing in up with evm case registered

उत्तर प्रदेश में विकास प्राधिकरण का एक कनिष्ठ अभियंता बुलंदशहर की सदर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के दौरान ईवीएम के साथ गायब हो गया। एक अधिकारी...

बुलंदशहरः उत्तर प्रदेश में विकास प्राधिकरण का एक कनिष्ठ अभियंता बुलंदशहर की सदर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के दौरान ईवीएम के साथ गायब हो गया। एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि पुलिस ने बाद में अतिरिक्त ईवीएम को महेश अग्रवाल नाम के कनिष्ठ अभियंता के दफ्तर से जब्त कर लिया और इसे जिला प्रशासन को लौटा दिया।

बता दें कि महेश अग्रवाल सलेमपुर इलाके में एक मतदान केंद्र पर तैनात थे। उन्हें सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ मंगलवार को अतिरिक्त ईवीएम लेकर वहां भेजा गया था। बहरहाल, जब अग्रवाल मतदान केंद्र पर नहीं पहुंचे तो पुलिस ने उनकी खोज शुरू की। पुलिस ने मंगलवार रात को कनिष्ठ अभियंता के घर पर छापा मारा, लेकिन वह वहां नहीं मिले और उनका फोन भी बंद था। पुलिस ने बताया कि अग्रवाल के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक, अग्रवाल को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है और मामले की जांच चल रही है।

 

 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!