Edited By Imran,Updated: 07 Feb, 2022 12:53 PM

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बिजनौर दौरा रद्द होने के बाद राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने भाजपा पर चुटकी लेते हुए कहा कि बिजनौर में धूप खिल रही है, लेकिन भाजपा का मौसम खराब है।
लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बिजनौर दौरा रद्द होने के बाद राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने भाजपा पर चुटकी लेते हुए कहा कि बिजनौर में धूप खिल रही है, लेकिन भाजपा का मौसम खराब है।

बता दें कि नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव के सिलसिले में आज बिजनौर में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए आने वाले थे, लेकिन मौसम खराब होने के वजह से उनका बिजनौर का दौरा रद्द कर दिया गया है। अब जनसभा स्थल पर जुटी भीड़ को पीएम वर्चुअली तरीके से रैली को संबोधन करेंगे। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योगी जनसभा स्थल पर पहुंच कर पीएम का इंतजार कर रहें थे।