India-Pak Tension: तिरंगे के तीन रंगों से हुआ शिवलिंग का श्रृंगार, वीर सैनिकों की रक्षा और विजय के लिए की गई विशेष पूजा-अर्चना

Edited By Mamta Yadav,Updated: 10 May, 2025 03:21 PM

india pak tension shivling was decorated with three colors of the tricolor

उत्तर प्रदेश में बागपत जनपद के बड़ौत में स्थित प्राचीन नीलकंठ महादेव मंदिर में आज देशभक्ति और आस्था का अनोखा संगम देखने को मिला। मंदिर परिसर में शिवलिंग का श्रृंगार पहली बार तिरंगे के तीन रंगों केसरिया, सफेद और हरे रंग से किया गया। जिससे पूरा वातावरण...

Baghpat News, (विवेक कौशिक): उत्तर प्रदेश में बागपत जनपद के बड़ौत में स्थित प्राचीन नीलकंठ महादेव मंदिर में आज देशभक्ति और आस्था का अनोखा संगम देखने को मिला। मंदिर परिसर में शिवलिंग का श्रृंगार पहली बार तिरंगे के तीन रंगों केसरिया, सफेद और हरे रंग से किया गया। जिससे पूरा वातावरण राष्ट्रभक्ति की भावना से सराबोर हो गया।
PunjabKesari
देश के वीर सैनिकों की रक्षा, सफलता और विजय की प्रार्थना
बता दें कि यह आयोजन 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता की कामना के साथ किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर सिंदूर अर्पित कर देश के वीर सैनिकों की रक्षा, सफलता और विजय की प्रार्थना की। विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। जिसमें मंत्रोच्चार के बीच देश के लिए प्रार्थनाएं की गईं। आरती के दौरान मंदिर परिसर 'भारत माता की जय', 'वंदे मातरम्' और 'हर हर महादेव' जैसे नारों से गूंज उठा। मंदिर में उपस्थित लोगों ने दीप जलाकर राष्ट्र रक्षा में लगे जवानों को नमन किया और उनके अदम्य साहस को प्रणाम किया। इस पूरे आयोजन का उद्देश्य देश के सैनिकों के मनोबल को बल देना और उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करना था।
PunjabKesari
मंदिर में इस विशेष आयोजन को देखने उमड़ी भीड़
वहीं प्राचीन नीलकंठ महादेव मंदिर के मुख्य पुजारी अनुज दीक्षित ने बताया कि यह आयोजन सैनिकों के सम्मान में किया गया है। ताकि समाज में उनके प्रति सम्मान की भावना और अधिक गहरी हो। मंदिर में इस विशेष आयोजन को देखने के लिए शहर के भारी संख्या में लोग पहुंचे और आस्था के साथ देशप्रेम का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे और श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल देखा गया। तिरंगे में सजे शिवलिंग के दर्शन करने वालों ने इसे जीवन का अविस्मरणीय पल बताया।
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!