PakistanExposed : 'गला काट देंगे', London में Pak दूतावास के Colonel ने दी हिंदुस्तानियों का सिर कलम करने की धमकी

Edited By Purnima Singh,Updated: 26 Apr, 2025 12:37 PM

india and pakistan face to face on the streets of london

म्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में गुस्से का माहौल है। दुनियाभर के भारतीय इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं......

लखनऊ : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में गुस्से का माहौल है। दुनियाभर के भारतीय इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इस हमले में पाकिस्तान का हाथ बताया जा रहा है। इस तरह की शर्मनाक हरकत के बाद पाकिस्तान शर्मिंदा होने की जगह इसका जश्न मना रहा है। इतना ही नहीं पाकिस्तान को 26 लोगों की मौत मजाक लग रही है। ऐसी ही एक शर्मनाक हरकत लंदन के पाकिस्तानी दूतावास से सामने आई है। जहां पहलगाम हमले का शांतिपूर्वक विरोध कर रहे भारतीय को पाक दूत द्वारा उकसाने की कोशिश की गई है।

पाकिस्तानी अधिकारी ने किया सिर कलम करने का इशारा 
बता दें कि लंदन से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि पाकिस्तानी सेना के रक्षा अताशे ने शांतिपूर्वक ढ़ंग से विरोध कर रहे भारतीय प्रदर्शनकारियों की ओर इशारा करते हुए सार्वजनिक रूप से उनका सिर कलम करने का इशारा किया। सिर कलम करने का इशारा करने वाला अधिकारी ब्रिटेन में पाकिस्तान के मिशन में पाकिस्तानी सेना, वायु और सेना के अताशे कर्नल तैमूर राहत है। पाकिस्तान के इस अधिकारी की ये शर्मनाक करतूत इस बात का दावा करती है कि पाक आतंकवादियों और अधिकारियों में कोई खासा अंतर नहीं है। बेशर्म पाकिस्तानियों के खून में आतंक दौड़ता है। 

अभिनंदन की तस्वीर लेकर बाहर आया पाक अधिकारी 
गौरतलब है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में लंदन में रहने वाले भारतीय पाकिस्तान के मिशन के सामने प्रदर्शन कर रहे थे। तभी पाक अधिकारी कर्नल तैमूर राहत अभिनंदन की तस्वीर लेकर बालकनी में आए, जिसपर लिखा था ‘Chai is Fantastic’ और फिर उन्होंने भारतीयों की ओर सिर कलम करने का इशारा किया। जिससे उन्होंने शांति से प्रदर्शन कर रहे प्रवासी भारतीयों को उकसाने की कोशिश की, लेकिन भारतीयों ने अपना शांतिपूर्वक प्रदर्शन जारी रखा। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Punjab Kings

21/0

2.5

Punjab Kings are 21 for 0 with 17.1 overs left

RR 8.40
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!